भिवंडी।,हिंदुस्तान की आवाज़,एम हुसेन
भिवंडी। ठाणे जिला परिषद गत दिनों संपन्न हुआ है इस सार्वजनिक चुनाव में ४० - काटई गट से निर्वाचित हुए भाजपा के पुरस्कृत सदस्य अशोक रावजी घरत ने रविवार को ठाणे जिला पालकमंत्री एकनाथ शिंदे की उपस्थिति में शिवसेना में प्रवेश किया है .शिवसेना विधायक रुपेश म्हात्रे ,शिवसेना जिला संपर्क प्रमुख सुरेश ( बालया मामा ) म्हात्रे आदि के नेतृत्व में अशोक घरत ने शिवसेना में प्रवेश किया है ।सूत्रों के मुताबिक अशोक घरत को जिला परिषद के कृषि व पशुसंवर्धन समिती सभापति पद देने के लिए आश्वास्त किया गया है। अशोक घरत यह पूर्व जिला परिषद सदस्य रह चुके हैं और सांसद कपिल पाटिल के बड़े समर्थक माने जाते हैं । अशोक घरत के अचानक शिवसेना में प्रवेश करने से कांबे ,काटई गट में शिवसेना ताकत बढ गई है।
Post a Comment
Blogger Facebook