Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी। ठाणे उपप्रादेशिक परिवहन कार्यालयांतर्गत आने वाले नवी मुंबई स्थित आरटीओ.कार्यालय द्वारा शासन का मुद्रांक शुल्क डुबाने प्रकरण में विस्तृत जांच कर सभी संबधित पर कार्रवाई करने के लिए आदेश महाराष्ट्र शासन के सहायक पंजीकृत महानिरिक्षक तथा मुद्रांक अधीक्षक श्रीमती नयना बोदार्डे ने ठाणे के मुद्रांक उपनियंत्रक को दी थी। उक्त आदेशानुसार जांच किए जाने के बाद नवीमुंबई आरटीओ कार्यालय में मनमाना कार्यभार प्रकाश में आया है जिससे परिवहन विभाग में हडकंप मचा हुआ है। गौरतलब है कि नवी मुंबई स्थित उपप्रादेशिक परिवहन कार्यालय द्वारा विविध प्रकार का ठेका देते समय ( पोस्टर ,बॅनर ,सीसीटीवी ,गणवेश ,साफसफाई ,छपाई ) संबंधित ठेकेदारों से करार पत्र करते समय विहित रकम का मुद्रांक शुल्क लेना आवश्यक है।परंतु इस प्रकरण में ठेकेदारों से सांठगांठ कर करके सादे पेपर पर करार पत्र किया गया है । उक्त संदर्भ में राष्ट्रीय मानव हक्क मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद धुमाल ने पुणे स्थित मुख्य मुद्रांक नियंत्रक कार्यालय में लिखित शिकायत पत्र प्रस्तुत कर शासन को मुद्रांक शुल्क डुबाने के लिए उपप्रादेशिक परिवहन अधिकारी संजय डोले को जवाबदार होने का आरोप लगाया था। उक्त शिकायत को गंभीरता पूर्वक लेते हुए राज्य सहायक पंजीकृत महानिरिक्षक तथा मुद्रांक अधीक्षक श्रीमती नयना बोदार्डे ने विस्तृत जांच कर कार्रवाई करने के लिए आदेश दिया था। 
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger