Ads (728x90)

प्रतापगड, हिंदुस्तान की आवाज़, प्रमोद सिरवास्तव

प्रतापगढ-जिले के लालगंज के प्रभारी तुषार दत्त त्यागी व उनकी टीम ने संदिग्धों की तलाश में गश्त करते हुए कस्बा रानीगंज पहुंचे तभी सर्विलांस टीम प्रभारी विनोद कुमार सिंह अपनी टीम के साथ उसी तिराहे पर आ गए और अपराधिक गतिविधियों पर रोक थाम की चर्चा करने लगे तभी मुखबिर की सूचना मिली कि हाईवे पर कुछ लोग आपराध को अंजाम देने की फिराक में मौजूद है
मुखबिर जी सूचना पर उक्त पुलिस टीम मुखबिर को साथ लेकर लालगंज दांदूपुर पदान के पास लोनी नदी के पल पर पहुंचे वहां सरपत की आड़ में एक इंडिगो गाड़ी संदिग्ध अवस्था मे खड़ी दिखाई दी शक होने पर पूछ ताछ शुरू की तो गाड़ी में बैठे बदमाशों ने पुलिस पार्टी के ऊपर फायर झोंके दिया पुलिस पार्टी ने उचित राण नीति व बल प्रयोग के द्वारा गाड़ी में बैठे चार अभियुक्तों को गिरिफ्तार करने में सफलता प्राप्त की व दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार होने में सफल हो गए गिरिफ्तार अभियुक्तों में सरफराज उर्फ शेरू निवासी दहिलामऊ ।जाकिर आली उर्फ गुड्डू निवासी भूलियमऊ । दशरथ यादव निवासी बुरका थाना जौनपुर ।परवेज निवासी लालगंज ।उक्त अभियुक्तों के पास से एक बारह बोर तमंचा। दो बारह बोर कारतूस।एक 315 बोर तमंचा ।तीन कारतूस 315 बोर।दो चाकू ।दो चोरी की मोटरसाइकिल ।एक इंनोवा कार लूटी हुई।कूट में प्रयोग होने वाली इंडिगो कार 70000 हजार नगद ।चार फर्जी पहचान पत्र बरामद हुए यह जानकारी आज पुलिस कप्तान ने पुलिस लाइन स्थित साई काम्प्लेक्स में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये खुलाशा किया।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger