भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी। निशांत एज्युकेशनल एंड वेल्फेयर सोसाइटी द्वारा संचालित एन. जे. बी. जूनियर कॉलेज तथा स्वामी विवेकानंद हाईस्कूल में पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिक स्नेहसम्मेलन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन स्व मीनताई ठाकरे सभागृह में किया गया। स्कूल के छात्रों ने गीत, संगीत, नृत्य, कॉमेडी, फैशन शो तथा बेटी बचाओ बेटी पढाओ, स्वच्छता अभियान के साथ राष्ट्रीय एकात्मता भाईचारे का ड्रामा प्रस्तुत किया गया । उक्त कार्यक्रम में भारी संख्या में स्कूली छात्रों ने भाग लिया तथा अभिभावकों ने उपस्थित रहकर आनंद लिया।
उक्त कार्यक्रम के सत्कार मूर्ति सुधीर तिवारी व दीप प्रज्वलित संस्था के सचिव आर. जे. गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद सुरेश टावरे, सम्मान अतिथि नारायण. जे. भोईर, सहायक पुलिस आयुक्त पूर्व विभाग सैफन मुजावर, वपोन
शांतिनगर पुुुलिस स्टेशन किशोर डी जाधव, संजय थोरात शिक्षण विस्तार अधिकारी भिवंडी उपस्थित थे। सभी अतिथियों का सत्कार संंस्था के सचिव आर जे गुप्ता ने किया। इसी प्रकार विशेष अतिथियों का स्वागत श्रीमती पुष्पा आर गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में स्कूल के छात्रों द्वारा प्रस्तुत बेटी बचाओ बेटी पढाओ तथा स्वच्छता अभियान कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र बना रहा जिसे उपस्थित मान्यवरों ने खूब सराहा। उक्त अवसर पर पूर्व सांसद सुरेश टावरे ने अपने संंबोधन में कहा कि यह स्कूल स्लम एरिया में संचालित है जिसमें अधीकांश गरीब मजदूर वर्ग के बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं तथा एक दहाई से संचालित यह स्कूल आज जूनियर कॉलेज के रूप में पहुंंच चुका है हमें आशा ही नहीं पूरा विश्वास है कि यहां स्नातकोत्तर तक की शिक्षा छात्र ग्रहण करेंगे।शिक्षा क्षेत्र में अग्रसर इस स्कूल व जूनियर कॉलेज के संचालन मंडल के साथ हमारी शुभकामनाएं हैं और भविष्य में भी रहेंगी। संस्थथा के सचिव आर जे गुप्ता ने अतिथियों व सभी उपस्थित मान्यवरों के प्रति आभार प्रकट किया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अथक प्रयास करने वाले निशांत आर गुप्ता, शेख गुलाब, सीमा मॅडम आदि को बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन मुख्याध्यापक एल यू पाल तथा सहशिक्षिका घाडगेे वैशाली मॅडम ने किया और राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।
भिवंडी। निशांत एज्युकेशनल एंड वेल्फेयर सोसाइटी द्वारा संचालित एन. जे. बी. जूनियर कॉलेज तथा स्वामी विवेकानंद हाईस्कूल में पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिक स्नेहसम्मेलन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन स्व मीनताई ठाकरे सभागृह में किया गया। स्कूल के छात्रों ने गीत, संगीत, नृत्य, कॉमेडी, फैशन शो तथा बेटी बचाओ बेटी पढाओ, स्वच्छता अभियान के साथ राष्ट्रीय एकात्मता भाईचारे का ड्रामा प्रस्तुत किया गया । उक्त कार्यक्रम में भारी संख्या में स्कूली छात्रों ने भाग लिया तथा अभिभावकों ने उपस्थित रहकर आनंद लिया।
उक्त कार्यक्रम के सत्कार मूर्ति सुधीर तिवारी व दीप प्रज्वलित संस्था के सचिव आर. जे. गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद सुरेश टावरे, सम्मान अतिथि नारायण. जे. भोईर, सहायक पुलिस आयुक्त पूर्व विभाग सैफन मुजावर, वपोन
शांतिनगर पुुुलिस स्टेशन किशोर डी जाधव, संजय थोरात शिक्षण विस्तार अधिकारी भिवंडी उपस्थित थे। सभी अतिथियों का सत्कार संंस्था के सचिव आर जे गुप्ता ने किया। इसी प्रकार विशेष अतिथियों का स्वागत श्रीमती पुष्पा आर गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में स्कूल के छात्रों द्वारा प्रस्तुत बेटी बचाओ बेटी पढाओ तथा स्वच्छता अभियान कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र बना रहा जिसे उपस्थित मान्यवरों ने खूब सराहा। उक्त अवसर पर पूर्व सांसद सुरेश टावरे ने अपने संंबोधन में कहा कि यह स्कूल स्लम एरिया में संचालित है जिसमें अधीकांश गरीब मजदूर वर्ग के बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं तथा एक दहाई से संचालित यह स्कूल आज जूनियर कॉलेज के रूप में पहुंंच चुका है हमें आशा ही नहीं पूरा विश्वास है कि यहां स्नातकोत्तर तक की शिक्षा छात्र ग्रहण करेंगे।शिक्षा क्षेत्र में अग्रसर इस स्कूल व जूनियर कॉलेज के संचालन मंडल के साथ हमारी शुभकामनाएं हैं और भविष्य में भी रहेंगी। संस्थथा के सचिव आर जे गुप्ता ने अतिथियों व सभी उपस्थित मान्यवरों के प्रति आभार प्रकट किया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अथक प्रयास करने वाले निशांत आर गुप्ता, शेख गुलाब, सीमा मॅडम आदि को बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन मुख्याध्यापक एल यू पाल तथा सहशिक्षिका घाडगेे वैशाली मॅडम ने किया और राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।
Post a Comment
Blogger Facebook