Ads (728x90)

उन्नाव, हिन्दुस्तानकीआवज़ , मोहित मिश्रा

चार माह पूर्व से ही आपराधिक प्रवति का पिता ने अपनी नाबालिग लड़की को भगा ले जाने का मामला पुलिस में गांव के ही युवक पर दर्ज कराया था लेकिन लड़की की बरामदगी नहीं हो पायी और आरोपी युवक भी जमानत पर रिहा हो कर गांव में ही रहने लगा तब मामला उच्चाधिकारियों में पहुचने के बाद विवेचना सफीपुर सीओ कुँवर बहादुर सिंह दी गई इधर जब जांच के लिए लगातार गांव जाने पर कातिल पिता का मौके पर न मिलना व गांव के एक व्यक्ति ने दो बोरी नमक ले जाने की बात भी बताई इस लिए शक यकीन मे बदलने लगा।सीओ ने पूरे लाव लश्कर के साथ गांव की घेराबंदी कर अपराधी पिता को ग्रिफ्तार कर थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपनी लड़की की हत्या कर शव को गांव के बाहर जमीन में दफन करने की बात कबूल की इधर सीओ सफीपुर छुट्टी पर होने के चलते शव की खुदाई दो दिन देरी से हो सकी है खुदाई में पहले तो सर मिला व मोबाइल दूसरी जगह मिला तथा शेष भाग कुत्तो ने खा लिया है इसकी भी बात कातिल पिता ने कबूल की।
आपको बताते चले कि
माँखी थाना क्षेत्र के हिमांचल खेड़ा गांव निवासी रामकुमार रैदास ने 28 /08 /2017 को गांव के ही निवासी वउवा पाल पुत्र राजा राम पाल पर अपनी नाबालिग लड़की को भगा ले जाने का मामला दर्ज कराया था दलित बिरादरी की लडकी होने के कारण मामले की जांच सी ओ सफीपुर कर रहे हैं पुलिस ने शक के आधार पर लड़की के पिता को रविवार को थाने पकड लाई और पूछताछ की तो वह मामले में अनभिज्ञता जताई लेकिन पुलिस ने सख्त रुख अपनाया तो उसने कबूल किया कि उसका वउवा के साथ प्रेम संबंध था पिता ने कई बार समझाया लेकिन वह नहीं मानी तो उसकी हत्या कर शव को गांव के बाहर नाले के पास दफन कर दिया और युवक पर लडकी को बहला फुसला कर भगा ले जाने का मामला दर्ज करा दिया।इस सम्बंध में सीओ कुँवर बहादुर ने बाइट देने से मना कर दिया लेकिन मौखिक रूप से बताया कि लडका जमानत पर रिहा होने के बाद गांव में ही रहने लगा तो शक हुआ और पिता को थाने लाकर पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कही है।

Post a Comment

Blogger