Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसैन

भिवंडी। नव वर्ष के स्वागत के लिए चारों ओर पार्टी का आयोजन करने के लिए जहां युवक उत्साहित रहते हैं वहीं भिवंडी जिला परिषद अंतर्गत कार्यरत साने गुरुजी समाजसेवी शिक्षक संघ द्वारा रविवार को भिवंडी तालुका के पडघा स्थित रक्तदान शिविर का आयोजन कर थर्टी फर्स्ट दिवस मानव भाव पद्धति से सामाजिक संदेश दिया गया। सानेगुरुजी समाजसेवी शिक्षक संघ द्वारा उक्त प्रकार से रक्तदान शिविर पूर्व चौदह वर्षों से आयोजन किया रहा है। उक्त अवसर पर सरपंच संजय जाधव,पूर्व पं.स.उपसभापति महादेव घरत,उपमहापौर मनोज काटेकर आदिने सदिच्छा भेट दिया। रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए सानेगुरुजी समाजसेवी शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रशांत भोसले,उपाध्यक्ष संतोष जोशी,ज्ञानेश्वर काठे,अशोक ठाणगे,विकास पाटकर,प्रशांत घागास,गणेश गायकवाड आदि ने अथक प्रयास किया। पडघा ग्राम सचिवालय सभागृह में कलवा छत्रपती शिवाजी अस्पताल के रक्त्त पेढी के सहकाार्य से आयोजित किए गए रक्तदान शिविर में शिक्षकों सहित ९० युवकों ने थर्टी फर्स्ट मनाने की अपेक्षा साजरा रक्तदान शिविर में भाग लेकर रक्तदान किया है।उक्त अवसर पर रक्तदान करने वालों को भेटवस्तू देकर सन्मानित किया गया है।

Post a Comment

Blogger