भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी। रहबर एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी भिवंडी द्वारा उर्दू भाषा के विकास,प्रचार एवं प्रसार के उद्देश्य से संस्था द्वारा संचालित खान सदरुद्दीन प्राथमिक विद्यालय ग्राउंड नालापर स्थित अखिल भारतीय मुशायरे का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता रईस ज्यु कालेज के उपप्रधानाचार्य अब्दुल अज़ीज़ अंसारी ने की।मुख्य अतिथि के रूप में भिवंडी के पूर्व सांसद सुरेश टावरे तथा विशेष अतिथि के रूप में नगरसेवक वसीम अंसारी,इरफ़ान अंसारी, हाशिम नोमान खान तथा अबुतालिब (सहरूम भाई),तकवीम आज़मी,अफ़ज़ाल अहमद, गुफरान खान,अब्दुल हसीब जामयी,दय्यान शेख,अबुलखैर आदि उपस्थित थे।उक्त मुशायरे के संरक्षक संस्था के अध्यक्ष हाजी नोमान खान तथा संयोजक अरशद खान चुन्नू थे।अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संचालक नदीम फर्रुख ने मुशायरे का संचालन किया। उक्त मुशायरे में प्रमुख शायरों द्वारा रचनाएँ प्रस्तुत कीं उनमें नदीम नय्यर (कानपुर),अफ़रोज़ आलम (कुवैत)जमील असग़र(मुंबई),मुजावर मालेगांवीं,अनीस आज़मी,ज़ाहिर बस्तवी,साज़ इलाहाबादी,गुलज़ार गोरखपुरी,फहमी सहसारामी,बिसमिल परताबगढ़ी,बेलाल रौनक,हाफिज इरशाद आज़मी,सादिक़ जौनपुरी,अमीर हमजा हल्बे तथा कवित्रियों में शाइस्ता सना(कानपुर),ओरूसा अरशी (कोलकाता),ज़ीनत एहसान कुरैशी(मुंबई) डॉ सबीहा खुर्शीद,और सायमा निगार ने अपनी रचनाओं को प्रस्तुत किया।उक्त अवसर पर प्रसिद्ध शायरा शाइस्ता सना को उर्दू शायरी के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए इक्यावन हज़ार रूपये नक़द,शाल,मेमेंटो एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।मुशायरे में भारी संख्या में गण मान्य व्यक्तियों के अतिरिक्त श्रोता के रूप में अपार जनसमूह उपस्थित था।शायरों द्वारा पढे गये अशआर को सुन कर श्रोता आनन्दित होते थे और तालियों से हौसला बढाते थे। रहबर एजुकेशन सोसायटी के सचिव मिर्ज़ा साकिब बेग तथा अन्य पदाधिकारयों एवं सदस्यों के अतिरिक्त विद्यालय के अध्यापकों ने मुशायरे को सफल बनाने में मुख्य भूमिका निभाई। नोमान खान के आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
भिवंडी। रहबर एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी भिवंडी द्वारा उर्दू भाषा के विकास,प्रचार एवं प्रसार के उद्देश्य से संस्था द्वारा संचालित खान सदरुद्दीन प्राथमिक विद्यालय ग्राउंड नालापर स्थित अखिल भारतीय मुशायरे का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता रईस ज्यु कालेज के उपप्रधानाचार्य अब्दुल अज़ीज़ अंसारी ने की।मुख्य अतिथि के रूप में भिवंडी के पूर्व सांसद सुरेश टावरे तथा विशेष अतिथि के रूप में नगरसेवक वसीम अंसारी,इरफ़ान अंसारी, हाशिम नोमान खान तथा अबुतालिब (सहरूम भाई),तकवीम आज़मी,अफ़ज़ाल अहमद, गुफरान खान,अब्दुल हसीब जामयी,दय्यान शेख,अबुलखैर आदि उपस्थित थे।उक्त मुशायरे के संरक्षक संस्था के अध्यक्ष हाजी नोमान खान तथा संयोजक अरशद खान चुन्नू थे।अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संचालक नदीम फर्रुख ने मुशायरे का संचालन किया। उक्त मुशायरे में प्रमुख शायरों द्वारा रचनाएँ प्रस्तुत कीं उनमें नदीम नय्यर (कानपुर),अफ़रोज़ आलम (कुवैत)जमील असग़र(मुंबई),मुजावर मालेगांवीं,अनीस आज़मी,ज़ाहिर बस्तवी,साज़ इलाहाबादी,गुलज़ार गोरखपुरी,फहमी सहसारामी,बिसमिल परताबगढ़ी,बेलाल रौनक,हाफिज इरशाद आज़मी,सादिक़ जौनपुरी,अमीर हमजा हल्बे तथा कवित्रियों में शाइस्ता सना(कानपुर),ओरूसा अरशी (कोलकाता),ज़ीनत एहसान कुरैशी(मुंबई) डॉ सबीहा खुर्शीद,और सायमा निगार ने अपनी रचनाओं को प्रस्तुत किया।उक्त अवसर पर प्रसिद्ध शायरा शाइस्ता सना को उर्दू शायरी के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए इक्यावन हज़ार रूपये नक़द,शाल,मेमेंटो एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।मुशायरे में भारी संख्या में गण मान्य व्यक्तियों के अतिरिक्त श्रोता के रूप में अपार जनसमूह उपस्थित था।शायरों द्वारा पढे गये अशआर को सुन कर श्रोता आनन्दित होते थे और तालियों से हौसला बढाते थे। रहबर एजुकेशन सोसायटी के सचिव मिर्ज़ा साकिब बेग तथा अन्य पदाधिकारयों एवं सदस्यों के अतिरिक्त विद्यालय के अध्यापकों ने मुशायरे को सफल बनाने में मुख्य भूमिका निभाई। नोमान खान के आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
Post a Comment
Blogger Facebook