सफीपुर उन्नाव, भाजपा सरकार बनते ही मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने महिलाओ ,छात्राओं की सुरक्षा के लिये एन्टी रोमियो स्क्वाड टीम का गठन कर महिलाओ ,छात्राओं के साथ मनचलों द्वारा हो रहे शोषण पर लगाम लगा दी थी शुरुआती दौर मे तो जगह जगह एन्टी रोमियो का पहरा दिखा जिससे मनचलों के अन्दर भय व्याप्त होने लगा मनचले छात्राओं के विद्यालय के पास जाना तो दूर सड़क पर भी चलने से घबराने लगे ,लेकिन जैसे जैसे समय बीता एन्टी रोमियो टीम पूरी तरह से गायब होकर थानों तक ही सीमित रह गयी ॥
अब कैसे होगा योगी जी आपका सपना पूराबताते चले सफीपुर कोतवाली समीप महात्मा गाँधी कलिन्द्री बालिका इण्टर कालेज ,व राजकीय बालिका इण्टर कालेज है सैकड़ो छात्रायें कोचिंग विद्यालय आती है विद्यालय के समय सड़को पर मनचलों का जगह जगह जमवाडा लगा रहता है जो छात्राओं को देखकर अभद्र टिप्पणी व फब्दिया कसते है कहने को तो डायल 100 व महिला वूमेन हेल्प लाइन से मिलने वाली मदद सिर्फ दिखावा है डायल 100 कभी समय से पहुँचती नही ,1090 पर सैकड़ो तरह तरह के सवाल पूछे जाने के डर से कोई शिकायत करने कि हिम्मत नही जुटा पाती, दूर गाँवों से आने वाली छात्राओं ने बताया कि अक्सर छुट्टी के बाद बायाँ तालाब से छतुरीया कुआँ तक मनचले बाइको से पीछा करते है वही सलीन्द रोड ,मियागँज रोड ,नानाराव पेशवा मार्ग ,गुड्डा चौराहा आदि मार्गों पर आते जाते मनचलों,शोहदों का जमवाडा लगा रहता है घर मे शिकायत करने पर पढ़ाई छोड़कर घर बैठने कि नसीहत दे दी जाती है ॥
तात्कालीन सफीपुर एन्टी रोमियो टीम प्रभारी की सक्रियता के कारण मनचलों मे भय व्याप्त था
तात्कालीन सफीपुर एन्टी रोमियो टीम प्रभारी प्रेमवती यादव की सक्रीयता के कारण मनचले सड़को पर निकलने से भी घबराते थे ,लेकिन उनके स्थानांतरण होने के बाद ऐसा लगता है जैसे एन्टी रोमियो टीम कही गायब सी हो गयी है ॥
कलिन्द्री गुप्ता बालिका इण्टर कालेज की प्राचार्या ने बताया कि कुछ समय पहले छात्राओं कि शिकायत पर स्थानीय पुलिस को सूचना दी गयी थी जिसके बाद कुछ दिन तक तो डायल 100 सुबह शाम खुलने व छुट्टी के समय विद्यालय गेट पर खड़ी होती थी फ़िर अचानक आना बन्द हो गयी॥
Post a Comment
Blogger Facebook