Ads (728x90)

मुंबई। 5 दिसंबर। महाराष्ट्र सरकार की सेवा में कार्यरत गैरमराठी भाषी और गैर-राजपत्रित कर्मचारियों के लिए 4 फरवरी 2018को राज्य के चारों मंडलों मुंबई, पुणे, नागपुर और औरंगाबाद में हिंदी भाषा की निम्न स्तर एवं उच्चतर स्तर परीक्षा आयोजित की गई है। इस परीक्षा के लिए निर्धारित प्रारूप के तहत उम्मीदवारों के आवेदन पत्र विभाग प्रमुख / कार्यालय प्रमुख द्वारा संबंधित विभागीय कार्यालयों तक दिसंबर 30, 2017 तक पहुंचना अनिवार्य है।

मुंबई व कोंकण विभाग के आवेदन विभागीय सहायक भाषा संचालक, भाषा संचालनालय, विभागीय कार्यालय, कोंकण भवन, तीसरी मंज़िल, नवी मुंबई-400614, फोन नं.022-27573542 पर भेजे जा सकते हैं। पुणे व नासिक विभाग के निवासी इस परीक्षा के लिए आवेदन पत्र विभागीय सहायक भाषा संचालक, भाषा संचालनालय, विभागीय कार्यालय, नवीन मध्यवर्ती इमारत, दूसरी,पुणे-411001, फोन नं. 020-26121709 कर सकते हैं। इसी तरह नागपुर और अमरावती विभाग के उम्मीदवार विभागीय सहायक भाषा संचालक, भाषा संचालनालय, विभागीय कार्यालय, प्रशासकीय इमारत, दूसरी मंज़िल, सिविल लाइन्स, नागपुर -440001, फोन नं.0712-2564956 पर और औरंगाबाद विभाग के उम्मीदवार विभागीय सहायक भाषा संचालक, भाषा संचालनालय, विभागीय कार्यालय,पुराने जिलाधिकारी कार्यालय का परिसर, औरंगाबाद-431001, फोन नं.0240-2361372 पर आवेदन कर सकते हैं।

भाषा संचालक ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से ऐसी अपील की है कि हिंदी भाषा में निम्न स्तर और उच्चतर स्तर की परीक्षा के बारे में अधिक जानकारी के लिए उपर्युक्त विभागीय सहायक भाषा निर्देशक या भाषा निर्देशक से 022- 26552184 पर सम्पर्क करें।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger