Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी।  धान का पेंड (पशुओं का चारा) बनाने के काम में सहायता न करने के कारण पिता नाराज थे जिसपर आक्रोशित लडके ने धारदार फर्शी से पिता के सिर पर प्रहार कर निर्मम हत्या करने की घटना सोमवाल रात्रि ब्राम्हणपाडा ( पाये ) स्थित घटित हुई है। तालुका पुलिस स्टेशन द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार धर्मा शंकर धिंडा ( ७० ) नामक मृतक किसान का नाम है। खलिहान में धान का पेंड बनाने का काम पशुओं द्वारा शुरु था परंतु लडका सुरेश पिता के काम में सहायता नहीं कर रहा था। उक्त काम में पिता की सहायता न करने पर उसे घर से बाहर भगा दिया था। इसी कारण आक्रोशित सुरेश ने धारदार फर्शी से सिर,पीठ पर वार कर पिता धर्मा की निर्मम हत्या कर दिया। उक्त हत्या की घटना के बाद लडका सुरेश फरार हो गया है। तालुका पुलिस स्टेशन ने सुरेश के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और एपीआय राजीव पाटिल उसकी तलाश में जुटे हैं।

Post a Comment

Blogger