मुंबई, पूरी दुनिया में आज क्रिसमस बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। फेस्टिवल को लेकर लोगों में इसका उत्साह साफ तौर पर जगह दिख रहा है। आम आदमी से लेकर सेलिब्रेटीज भी क्रिसमस को मना रहा हैं। इस बीच लेखक, बाइकर और उद्यमी कपिल पथारे, वीआईपी क्लोथिंग लिमिटेड के निदेशक ने एनजीओ पंजाबी ग्लोबल फाउंडेशन के गुरप्रीत कौर चड्ढा के अडॉप्टेड स्लम बच्चो के साथ क्रिसमस का जश्न मनाया ।
सैंटा क्लॉज कपिल पथारे ने बच्चों के लिए स्वीट और उपहार वितरण किये जिससे पाकर बच्चे बेहद खुश हुए और रियल लाइफ सैंटा क्लॉज कपिल पथारे को धन्यवाद किया।
सैंटा क्लॉज कपिल पथारे ने बच्चों के लिए स्वीट और उपहार वितरण किये जिससे पाकर बच्चे बेहद खुश हुए और रियल लाइफ सैंटा क्लॉज कपिल पथारे को धन्यवाद किया।
Post a Comment
Blogger Facebook