Ads (728x90)

 
प्रतापगढ(प्रमोद श्रीवास्तव /जुबैर प्रधान)

कुंडा के डीहा गांव प्रधान व प्रधान संघ के मंडल अध्यक्ष ध्यानी सिंह पर अंजनी का पुल पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया वह प्रतापगढ़ से लौट रहे थे उनके अनुसार फायरिंग की गई व 315 के तमंचे से शीशा तोड़कर अंदर गोली चलाने का प्रयास किया गया हंड्रेड डायल करके सूचना पुलिस को दी गई इसके बाद कोतवाली कुण्डा मे जानलेवा हमले को लेकर मुकदमा तहरीर के आधार पर पंजीकृत किया गया है।


Post a Comment

Blogger