Ads (728x90)


बांदा, हिन्दुस्तान की आवाज़,सन्तोष कुषवाहा

बांदा जिले के बदौसा कस्बे के बांदा रोड़ में रात होते ही चोरों की धमा चोकड़ी शुरू हो जाती है। शिक्षक के घर एक रात में दो बार चोर घुसे, मुहल्ले वासी दहसत में हैं।

बीती रात बांदा रोड इडियन ढाबा के पास आवाद ईश्वरी प्रसाद सविता श्क्षिक के घर में तकरीबन रात 1 बजे बगल की दीवाल से एक अज्ञात चोर घुसा और कमरे में सो रहे मकान के लोगों को बाहर से कुण्डी लगा कर बन्द कर दिया और बगल के कमरे का ताला तोड कर चोरी करने का प्रयास किया आवज सुन कर घर के लोग जाग गये सोर मचाने पर चोर भाग खड़ा हुआ।

और जब घर के लोग पुनः सो गये तो करीब 4 बजे चोर ने फिर से हांथ साफ करने की फिराक में घुसा दहसत जदा लोगों नें फिर से चोर को घुसा देख होस उडगये। चोर चोर की आवाज लगायी तब तक पडोसी भी जाग कर आ गये और पास की अरहर का लाभ ले कर भाग खड़ा हुआ। बस्ती के लोगों ने डायल 100 को फोन कर शिकायत दर्ज करायी। और शिक्षक ईश्वरी प्रसाद नें पुलिस थाने में लिखित तहरीर दे कर सुरक्षा की मांग उठाई। इस घटना से बस्ती के लोग दहसत में हैं।

Post a Comment

Blogger