Ads (728x90)

७६ अनधिकृत फेरीवालो से ४ ट्रक भरकर माल जप्त




मुंबई / संवाददाता

मुंबई, दक्षिण मुंबई के 'ए' वार्ड में महात्मा ज्योतीबा फुले मंडई (क्रॉफर्ड मार्केट) के पास मनीष मार्केट, साबुसिद्दीक मार्ग, मुसाफिर खाना मार्ग के आस पास लगभग ७६ अनधिकृत फेरीवालो के उपर आज मनपा 'ए' वार्ड के माध्यम से आज कार्यवाही की गयी.

बता दे की 'ए' वार्ड द्वारा की गयी कारवाई में ३४ अनधिकृत स्टॉल्स सहित ४२ अनधिकृत शेड्स तोडा गया है. और ७६ अनधिकृत फेरीवालो के ऊपर कार्यवाही की गयी है. इस कार्यवाही के चलते यहा की सडक और फुटपाथ मुक्त हो गया है. इस कार्यवाही के लिए २५ पुलिस कर्मचारियों की उपस्तिथि में २२ मनपा के कर्मचारियों और अधिकारियों ने काम को अंजाम दिया इस तरह की कार्यवाही इसके आगे भी शुरू रहेगी यह सुचना श्री. दिघावकर ने दिया है . उपरोक्त तोडक कार्यवाही परिमंडळ – १ के उपायुक्त सुहास करवंदे के मार्गदर्शन पर की गयी इस तोडक कार्यवाही के दरम्यान ४ ट्रक भरकर भारी पैमाने पर फेरीवालो का सामान जप्त किया गया है, यह सुचना 'ए' विभाग के सहाय्यक आयुक्त किरण दिघावकर ने संवाददाता को दिया है.






Post a Comment

Blogger