Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी। निजामपुर पुलिस स्टेशन अंतर्गत खाडीपार क्षेत्र स्थित  दूध खरीदने के लिए  घर से बाहर  निकल कर जाने वाली विवाहिता का दो युवकों द्वारा   विनयभंग करने की  घटना घटित हुई है। उक्त  प्रकरण में  निजामपुर पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर  मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सिराज मकसूद खान ( १९ ) नामक  युवक अपने मित्र  साथी द्वारा  दूध खरीदने के लिए आने वाली  २२ वर्षीय विवाहिता के साथ अश्लील हरकत करके उसका विनयभंग किया है। पीडित महिला ने उक्त संदर्भ में  निजामपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराया है । पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने  विनयभंग करने वालों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है और सिराज को गिरफ्तार कर लिया है तथा साथीदार को पुलिस तलाश कर रही है।


Post a Comment

Blogger