भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी। आगामी 13 दिसंबर को ठाणे जिला परिषद व पंचायत समिति का चुनाव होने वाला जिसकी तैयारी में सभी राजनीतिक पार्टियां जोर शोर से लगी हुई है। इसी क्रम में बीते कल कांग्रेस पार्टी के भिवंडी शहर उपाध्यक्ष सोहराब खान द्वारा भिवंडी सहर जिलाध्यक्ष शोएब गुड्डू की अध्यक्षता में खाडीपार स्थित एक जनसभा का आयोजन किया गया था।उक्त जनसभा को संबोधित करते हुए शोएब गुड्डू, पूर्व सांसद सुरेश टावरे, भिवंडी मनपा महापौर जावेद दलवी, पूर्व विधायक अब्दुर्रशीद ताहिर मोमिन, सोहराब खान ने कहा कि दोस्तो पूरा देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा किया था कि अच्छे दिन आएंगे, बेरोजगारी खत्म होगी, कालाधन वापस लाएंगे, प्रत्येक व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपया जमा किया जाएगा तथा देश भर में सर्वांगीण विकास किया जाएगा आदि सुखसुविधा उपलब्ध कराएंगे जिसकी आप हम सब आज तक प्रतीक्षा कर रहे हैं, और प्रतीक्षा करते करते लगभग साढ़े तीन वर्ष बीत गए परंतु उक्त घोषणाओं पर आज तक केंद्र व राज्य की भाजपा सरकारों ने अमल करना भी नहीं शुरू किया बल्कि देश की जनता को नोटबंदी, जीएसटी आदि मामलों में उलझा कर रख दिया है। किसान, बुनकर सहित अन्य व्यापार पूरी तरह से बर्बादी के कगार पर हैं फिर भी प्रधानमंत्री आज भी केवल अच्छे दिन आने का सपना देश की भोली भाली जनता को दिखाकर ही काम चला रहे हैं। आज इस मंच से हम पूछना चाहते हैं भाजपा सरकार से कि अच्छे दिन कहां हैं और कब आने वाले हैं। दोस्तो इस चुनाव में भी भाजपा के लोग आपके पास आएंगे और पुन: वही सपना दिखाएंगे लेकिन अब इनसे सावधान रहें और कांग्रेस के काटई से जिला परिषद के प्रत्याशी संदेश घरत, काटई पंचायत समिति से हामिदा इस्माईल मोमिन, खूणी पंचायत समिति के प्रत्याशी सुहेल बैग तथा मंजूर सिद्दीक शाह को भारी मतों से इसी प्रकार विजयी बनाए जिस प्रकार सकीना नईम शेख आप लोगों की सहायता से निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं। उक्त जनसभा में अल्ताफ बाली, नामदेव शास्त्री, जवाहर मंडल, गुरू पाटिल,कलाम खान बेकरी, गजानन घरत, महताब शेख, अफजल गुड्डू, रिजवान शेख, बाबू खान, हाजरा मेडम, अमीना, मेघा म्हात्रे, मीना, मेडम, मेनू आपा, सुनंदा मेडम, आफाक बबलू आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता सहित हजारों स्थानीय लोग उपस्थित थे। अजनसभा का संचालन इकबाल सिद्दीकी ने किया।
भिवंडी। आगामी 13 दिसंबर को ठाणे जिला परिषद व पंचायत समिति का चुनाव होने वाला जिसकी तैयारी में सभी राजनीतिक पार्टियां जोर शोर से लगी हुई है। इसी क्रम में बीते कल कांग्रेस पार्टी के भिवंडी शहर उपाध्यक्ष सोहराब खान द्वारा भिवंडी सहर जिलाध्यक्ष शोएब गुड्डू की अध्यक्षता में खाडीपार स्थित एक जनसभा का आयोजन किया गया था।उक्त जनसभा को संबोधित करते हुए शोएब गुड्डू, पूर्व सांसद सुरेश टावरे, भिवंडी मनपा महापौर जावेद दलवी, पूर्व विधायक अब्दुर्रशीद ताहिर मोमिन, सोहराब खान ने कहा कि दोस्तो पूरा देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा किया था कि अच्छे दिन आएंगे, बेरोजगारी खत्म होगी, कालाधन वापस लाएंगे, प्रत्येक व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपया जमा किया जाएगा तथा देश भर में सर्वांगीण विकास किया जाएगा आदि सुखसुविधा उपलब्ध कराएंगे जिसकी आप हम सब आज तक प्रतीक्षा कर रहे हैं, और प्रतीक्षा करते करते लगभग साढ़े तीन वर्ष बीत गए परंतु उक्त घोषणाओं पर आज तक केंद्र व राज्य की भाजपा सरकारों ने अमल करना भी नहीं शुरू किया बल्कि देश की जनता को नोटबंदी, जीएसटी आदि मामलों में उलझा कर रख दिया है। किसान, बुनकर सहित अन्य व्यापार पूरी तरह से बर्बादी के कगार पर हैं फिर भी प्रधानमंत्री आज भी केवल अच्छे दिन आने का सपना देश की भोली भाली जनता को दिखाकर ही काम चला रहे हैं। आज इस मंच से हम पूछना चाहते हैं भाजपा सरकार से कि अच्छे दिन कहां हैं और कब आने वाले हैं। दोस्तो इस चुनाव में भी भाजपा के लोग आपके पास आएंगे और पुन: वही सपना दिखाएंगे लेकिन अब इनसे सावधान रहें और कांग्रेस के काटई से जिला परिषद के प्रत्याशी संदेश घरत, काटई पंचायत समिति से हामिदा इस्माईल मोमिन, खूणी पंचायत समिति के प्रत्याशी सुहेल बैग तथा मंजूर सिद्दीक शाह को भारी मतों से इसी प्रकार विजयी बनाए जिस प्रकार सकीना नईम शेख आप लोगों की सहायता से निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं। उक्त जनसभा में अल्ताफ बाली, नामदेव शास्त्री, जवाहर मंडल, गुरू पाटिल,कलाम खान बेकरी, गजानन घरत, महताब शेख, अफजल गुड्डू, रिजवान शेख, बाबू खान, हाजरा मेडम, अमीना, मेघा म्हात्रे, मीना, मेडम, मेनू आपा, सुनंदा मेडम, आफाक बबलू आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता सहित हजारों स्थानीय लोग उपस्थित थे। अजनसभा का संचालन इकबाल सिद्दीकी ने किया।
शहर के स्वच्छता हेतु नागरिकों को मोबाईल ऍप्स पर शिकायत करने के लिए मनपा प्रशासन का आवाहन।
भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook