Ads (728x90)





मुंबई, अंजुमन इस्लाम खाद्य महोत्सव का उद्घाटन सेलिब्रिटी शेफ राखी वासवानी, डॉ प्रोफेसर मोहसीना मुकुड़म और नाम फाउंडेशन के सदस्य मल्हार पटेकर (नाना पाटेकर के बेटे) ने किया उक्त उत्सव में रक्तदान शिविर कर 124 बोतल रक्त जमा किया गया और तरह तरह के रंगा रंग कार्यक्रमों के आयोजन के साथ ही खाद्य पदार्थों के 20 खाद्य पदार्थों को बाकि टीका से लेकर स्वादिष्ट भोजन पीने से पिज्जा और बिरयानी को कॉलेज के छात्रों द्वारा पकाया गया है। उपरोक्त अवसर पर ४००० से अधिक छात्र, माता-पिता, होटलियर, प्रसिद्ध प्रोफेसर मोहिनी मुकुड़म जैसे प्रसिद्ध व्यक्तित्व, जे.जे. अस्पताल डीन डॉ उपस्थित रहे.

Post a Comment

Blogger