Ads (728x90)


भिवंडी भाजपा ने मनाया विजयोत्सव

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी । संपन्न हुए गुजरात व हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की अप्रत्याशित जीत पर भिवंडी भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष संतोष शेट्टी के नेतृत्व में बड़े हर्षोल्लाष के साथ विजयोत्सव जश्न मनाया गया । ज्ञात हो कि देश भर में लगभग सभी पार्टियों द्वारा हो रहे भारी विरोध के बावजूद भाजपा बहुमत के आंकडे को पार कर गई है ।जिसकी खुशी में भाजपा मध्यवर्ती संपर्क कार्यालय के सामने भाजपा का झंडा फहरा कर ढोल ताशे पर झूमते हुए एक दूसरे को मिठाइयाँ खिला कर खुशियां मनाई गई । उक्त अवसर पर भाजपा भिवंडी जिलाध्यक्ष संतोष एम शेट्टी , मनपा विरोधी पक्ष नेता श्याम अग्रवाल, नगरसेवक सुमित पाटिल, प्रेमनारायण राय व मनोज सिंह ठाकुर ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस पर जातिवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव प्रचार में कांग्रेस ने केवल जातिवाद के नाम पर मतदाताओं से अपने उम्मीदवारों के लिए मतदान करने की मांग की है, इसकी अपेक्षा हमारे लाडले नेता और प्रधानमंत्री जी ने केवल विकास के नाम पर तथा सर्वांगीण विकास के लिए गुजरात व हिमाचल प्रदेश के सम्मानित मतदाताओं से अपने उम्मीदवारों के लिए मतदान करने की मांग की थी जिसे मतदाताओं ने स्वीकारते हुए मतदान कर पूर्ण बहुमत से भाजपा को विजयी बनाया। उक्त चुनाव से हमे प्रेरणा लेते हुए महाराष्ट्र सहित देश भर में काम करने की आवश्यकता है तथा हमे संगठित होकर संगठन के माध्यम से काम करना होगा परिणामस्वरूप केंद्र व सभी राज्यों में भाजपा की सरकार स्थापित होगी और कांग्रेस मुक्त भारत का सपना साकार होगा। उक्त अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुगंधा टावरे , महिला मोर्चा अध्यक्ष ममता परमाणी , बेटी बचाओ बेटी पढाओ की भाजपा संयोजिका कल्पना शर्मा , नगरसेवक दिलीप कोठारी , नगरसेविका साखरा ताई बगाडे , प्रेम नारायण राय, नजीर मंसूरी , प्रेषित जयवंत , विशाल पाठारे , मनोज ठाकुर , दक्षिण अघाडी प्रमुख रामू वडलाकोंडा , जियालाल गुप्ता , दीपक झा, शिलानंद झा, गीता चौधरी आदि भारी संख्या में महिलाएं व पुरुष पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे ।संचालन प्रेषित जयवंत ने किया।

Post a Comment

Blogger