भिवंडी। परिवारिक पहचान का गलत इस्तेमाल करते हुए दो नराधम रिक्शा चालक चालकों ने नाबालिग छात्रा को धमकाते हुए उसके साथ विभिन्न स्थानों पर ले जाकर अमानुष अत्याचार करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है । शहर पुलिस स्टेशन द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार इस अत्याचार प्रकरण में विजयकुमार हरिहर यादव ( १९ निवासी .काल्हेर ) व संदीप सुरेश पाटिल ( ३० निवासी . अनगांव ) इन दोनों को नराधम को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस प्रकरण में रिक्शा चालक विजयकुमार ने कणेरी स्थित निवासी कक्षा 9 वीं की १३ वर्षीय छात्रा को लालच के जाल में फंसा कर तथा घर वालों को जान से मारने की धमकी देकर पूर्व ५ नवंबर को व उसके बाद रविवार को अंजूरफाटा स्थित एक इमारत की खोली में लेजाकर अमानुष अत्याचार किया। इस अनैतिक संबंध की जानकारी तेरे घर वालों को दूंगा ऐसी धमकी देकर कार चालक संदीप पाटिल ने छात्रा को मोटरसाइकिल पर बिठाकर पूर्व दो रविवार को अज्ञात स्थान पर लेजाकर इसके साथ अमानुष अत्याचार किया। छात्रा को शारीरिक वेदना होने के पश्चात इसकी मां ने विश्वास में लेकर उससे पूछताछ की तो उक्त प्रकरण का खुलासा हुआ। उक्त मामले की शिकायत शहर पुलिस स्टेशन में की गई, जिसके अनुसार पुलिस ने अमानुष अत्याचार का मामला दर्ज करते हुए महिला पुउनि.अश्विनी राऊत ने नराधम विजयकुमार व संदीप दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जिसे मा न्यायालय ने २६ दिसंबर तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है।
भिवंडी में दो चालकों ने किया नाबालिग छात्रा के साथ अमानुष अत्याचार, पुलिस ने किया गिरफ्तार।
भिवंडी। परिवारिक पहचान का गलत इस्तेमाल करते हुए दो नराधम रिक्शा चालक चालकों ने नाबालिग छात्रा को धमकाते हुए उसके साथ विभिन्न स्थानों पर ले जाकर अमानुष अत्याचार करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है । शहर पुलिस स्टेशन द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार इस अत्याचार प्रकरण में विजयकुमार हरिहर यादव ( १९ निवासी .काल्हेर ) व संदीप सुरेश पाटिल ( ३० निवासी . अनगांव ) इन दोनों को नराधम को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस प्रकरण में रिक्शा चालक विजयकुमार ने कणेरी स्थित निवासी कक्षा 9 वीं की १३ वर्षीय छात्रा को लालच के जाल में फंसा कर तथा घर वालों को जान से मारने की धमकी देकर पूर्व ५ नवंबर को व उसके बाद रविवार को अंजूरफाटा स्थित एक इमारत की खोली में लेजाकर अमानुष अत्याचार किया। इस अनैतिक संबंध की जानकारी तेरे घर वालों को दूंगा ऐसी धमकी देकर कार चालक संदीप पाटिल ने छात्रा को मोटरसाइकिल पर बिठाकर पूर्व दो रविवार को अज्ञात स्थान पर लेजाकर इसके साथ अमानुष अत्याचार किया। छात्रा को शारीरिक वेदना होने के पश्चात इसकी मां ने विश्वास में लेकर उससे पूछताछ की तो उक्त प्रकरण का खुलासा हुआ। उक्त मामले की शिकायत शहर पुलिस स्टेशन में की गई, जिसके अनुसार पुलिस ने अमानुष अत्याचार का मामला दर्ज करते हुए महिला पुउनि.अश्विनी राऊत ने नराधम विजयकुमार व संदीप दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जिसे मा न्यायालय ने २६ दिसंबर तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है।
Post a Comment
Blogger Facebook