Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अवैध निर्माण धार्मिक स्थलों को निष्काषित किये जानें के निर्णय का अनुपालन अतिआवश्यक है. मनपा प्रशासन व पुलिस शांतिपूर्वक रूप से ट्रस्टियों के सहयोग से आस्था पूर्ण रूप से सभी धर्मों का सम्मान करते हुए तोड़क कार्रवाई को अंजाम दे रही है. उक्त प्रकार का उदगार व्यक्त करते हुए मनपा आयुक्त डॉ .योगेश म्हसे नें शहर के शांतिप्रिय नागरिकों व जनप्रतिनिधियों से मनपा कार्रवाई के दौरान सहयोग किये जानें का आवाहन किया है वह मनपा मुख्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बोल रहे थे।उक्त अवसर पर मनपा अतिरिक्त आयुक्त अशोक कुमार रणखांब, पुलिस उपायुक्त मनोज पाटिल, मनपा आरोग्य व कर निर्धारण उपायुक्त वंदना गुलवे, नगररचना सहायक संचालक आर एस राठौड़, शहर विकास अधिकारी सुनील पलस्कर, जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले आदि उपस्थित थे.
गौरतलब हो कि,सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार, भिवंडी निजामपुर शहर महानगरपालिका के सीमांतर्गत में 134 अवैध रूप से निर्मित धार्मिक स्थलों को तोड़े जानें का अभियान मनपा प्रशासन द्वारा पुलिस सुरक्षा के बीच शुरू किया गया है. वर्षों से क्षेत्रीय लोगों की आस्था के प्रतीक बन चुके अवैध धार्मिक स्थलों को तोड़े जानें से नागरिकों में मनपा कार्रवाई के विरुध्द नाराजगी पाई जा रही है. मनपा आयुक्त डॉ .योगेश म्हसे नें पत्रकार परिषद को संबोधित करते हुए कहा कि, सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार मनपा सीमांतर्गत में सरकारी भूमि, आरक्षित भूखंड, शहर विकास कार्यों को बाधित कर रहे 134 अवैध निर्माणों को जिसमें मंदिर-80, मस्जिद-41, बुद्ध बिहार-6, चर्च सहित 7 पुतला आदि का समावेश है 31 दिसम्बर 017 तक तोडा जाना अनिवार्य किया गया है. मनपा महापौर जावेद दलवी एवं अतिरिक्त आयुक्त अशोक कुमार रणखांब संबंधित धार्मिक स्थलों के ट्रस्टियों की कई बैठक लेकर बिधिवत जानकारी प्रदान कर सहयोग किये जानें की अपील कर चुके हैं. मनपा आयुक्त डॉ .योगेश म्हसे नें कहा कि, मनपा प्रशासन सभी धर्मों का आदर व सम्मान करता है. मनपा प्रशासन एवं पुलिस द्वारा धार्मिक स्थलों के ट्रस्टियों से धार्मिक स्थलों पर रखी गई मूर्तियाँ, धार्मिक पुस्तकें सहित धार्मिक सामग्री स्वतः निकाले जानें की अपील की गयी है ताकि तोड़क कार्रवाई के दौरान धार्मिक आस्था को कोई ठेस न पहुंचे।सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का पालन किया जाना बंधनकारक है जिसमें शहरवासियों का सहयोग अतिआवश्यक है. अवैध धार्मिक स्थलों पर जारी कार्रवाई के दौरान शहर की शांति व्यवस्था के मुद्दे पर पुलिस उपायुक्त मनोज पाटिल नें कहा कि, भिवंडी शांतिप्रिय शहर है. सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का पालन जरूरी है जिसमें सभी को सहयोग करना चाहिए. मनपा द्वारा की जा रही तोड़क कार्रवाई के दौरान क्षेत्रीय नागरिकों को सहयोगात्मक रुख अख्तियार किया जाना जरूरी है अन्यथा क़ानून-व्यवस्था को सुचारू किये जानें हेतु पुलिस हर संभव प्रयास करेगी.

Post a Comment

Blogger