Ads (728x90)

चायनीज दुकानदार नें फेंका कडाही का खौलता तेल, 2 लोग गंभीर रूप से जलकर हुए घायल। 

भिवंडी, हिन्दुस्तान की आवाज, एम हुसेन

भिवंडी। धामनकरनाका स्थित मनपा फायर ब्रिगेड कार्यालय के प्रांगण में चायनीज दुकानदार से एक ग्राहक की कहासुनी हो गई. देखते ही देखते उग्र रूप धारण कर लिया जिससे आक्रोशित चायनीज दुकानदार नें कडाई में खौलता हुआ गर्म तेल खड़े लोगों पर फेंक दिया जिससे 2 युवक बुरी तरह जल गए हैं जिन्हें उपचार हेतु निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के उपरान्त एकत्रित लोग पुलिस की डर से भाग खड़े हुए. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस नें मौके पर खड़े लोगों को खदेड़ कर भगा दिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, धामनकरनाका स्थित मनपा फायर ब्रिगेड कार्यालय के प्रांगण में चायनीज दुकानदार नेपाली बहादुर नामक युवक लगभग 8 वर्षों से ठेलागाड़ी लगाकर चायनीज का व्यवसाय करता था. घटना के अनुसार, सोमवार रात लगभग 11 बजे के दरम्यान कुछ युवक आए और बहादुर नामक नेपाली दुकानदार से जल्द चायनीज बनाए जानें की मांग की. चायनीज ठेला पर चायनीज खानें हेतु पहले से आए हुए ग्राहक खड़े थे जिन्हें बहादुर चायनीज बनाकर देनें लगा विलम्ब होने से युवक नाराज हो गए व चायनीज दुकानदार पर गुस्सा होकर गालीगलौज कर चायनीज युवक बहादुर को पीटना शुरू कर दिया. युवकों के अप्रत्याशित हमले से आक्रोशित चायनीज दुकानदार बहादुर बचाव हेतु कडाई में खौलता हुआ गर्म तेल 2 युवकों पर फेंक दिया जिससे वे गंभीर रूप से जल गए इन्हें निजी नर्सिंग होम में उपचार हेतु भर्ती कराया गया हैं.चायनीज दुकानदार बहादुर भी आंशिक रूप से खौलते तेल की चपेट में आकर झुलस गया है. घटना पर पहुंची पुलिस नें भीड़ को खदेड़ कर भगाया. घटना के बाद उपद्रवी युवकों की टोली पुलिस के आने से वह भी नौ दो ग्यारह हो गई.पुलिस घटना की जांच कर रही है. बता दें कि,भिवंडी शहर में प्रमुख स्थानों पर नेपाली चायनीज दुकानदारों द्वारा पुलिस से आर्थिक व्यव्हार कर ठेलागाडी लगाई जाती हैं जहां चायनीज खानें हेतु रात को आनें वाले अधिकांश युवक शराब पिए रहते हैं जिससे अक्सर मारपीट की घटनाएं घटित होती रहती हैं.परंतु पुलिस सब कुछ जानने के बावजूद अभिज्ञनता का परिचय देते हुए चुप्पी साधे रहती है ।

Post a Comment

Blogger