Ads (728x90)

मुंबई, फिल्म पद्मावती के विरोध में करणी सेना की बैठक फिल्म के प्रदर्शन पर पुरे देश में बैन की मांग देश में नही चलने देंगे , फिल्म इंड्रस्ट्रीज की अंडरवर्ल्ड से साठ गांठ : सुखदेव सिंह शेखावत
पालघर जिले के वसई में फिल्म पद्मावती के विरोध में करणी सेना ने किया प्रेस वार्ता राजस्थान के निवासी और राष्ट्रीय राजपुताना करनी सेना के राष्ट्रीय अधय्क्च सुखदेव सिंह शेखावत ने दिया राज ठाकरे को चुनोती कहा की अगर फिल्म सुरु हुई तो होगा खून खराबा

 शेखावत की माने  हृदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे जिंदा होते तो हमें विरोध करने के लिए राजस्थान से मुंबई नहीं आना पड़ता हमको उनकी कमी बहुत महसूस होती है और न ही ये दिन आते की हमरी माँ बहनों को खुले आम नचया जाता न ही हमारे इतिहास से छेड छाड़ होता , माँ बहन के ऊपर फिल्म बनती , फिल्म पद्यमावती के प्रदेशन के विरोध में देश के विभिन्न स्थानों पर उग्र प्रदर्शन किये जा रहे है| यह फिल्म संजय लीला भंसाली द्वारा निर्मित फिल्म है, जिसमें रानी पद्यमावती गलत तरीके से पेश किया गया| और राजपूताना नारियों की गौरवमयी गाथा को कलंकित और बदनाम करने साजिश की गयी है| सीधे तौर गौरवमयी ऐतिहासिक वीरांगनाओं को पद्यमावती फिल्म के माध्यम से धूलधूसरित करने की कोशिश की गयी हमरी सरकार और सेंसर बोर्ड से मांग है की इस फिल्म को बेन करके इसके रील को जब्त करे

पद्मावती फिल्म पूरी तरह बैन करे - सुखदेव सिंह - करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष


सूरज पाल - चीफ मिडिया कोऑर्डिनेटर - बीजेपी हरियाणा





Post a Comment

Blogger