Ads (728x90)

आरती छाब्रिया ने अपने जन्मदिन पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध लघु फिल्म मुंबई-वाराणसी एक्सप्रेस की सफलता का जश्न मनाया। 


यह दोहरी उत्सव था अभिनेत्री -निर्देशक आरती छाब्रिया के लिए। आरती छाब्रिया ने अपने जन्मदिन के दिन अपनी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार विजेता लघु फिल्म मुंबई वाराणसी एक्सप्रेस की सफलता का जश्न मनाया। आरती ने न केवल फिल्म का निर्देशन किया बल्कि इसे भी उत्पादन किया।



अभिनेता-निदेशक आरती चबरिया के इस जश्न के मूके पर कई जाने माने हस्तिया उपस्तित हुए जैसे नील नितिन मुकेश, सोहेल खान, रुक्मिणी मुकेश, ई निवास, प्रीति झांनिनी, प्रवीण डबस, शमा सिकंदर, गौरव चोपड़ा, रोहित पुरोहित, शीना बजाज, नमन मुकेश, शिबानी कश्यप, राजीव रोडा, निशा जमालवाल, मनमीत गुलजार, करिश्मा मोदी, फारूक कबीर, रुखसार रेहमान, अमिता पाठक, राघव सरकार, आलोक अग्रवाल, शिबानी अग्रवाल, राहुल वैद्य, मनाली जगताप, दर्शन जरीवाला, हरिंदर सिंह, शशि रंजन, अनु रंजन, शीना बजाज, वरुण बजाज, मुइज खान, मिलाप झवेरी, मुस्कान सेठी, पूनम बाजा, रिधमी पंडित, कुंवर रमेश सिंह जमवाल, विरफ सरकारी समेत कई अभिनेता इस जश्न में देखा गया।



---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger