Ads (728x90)

नागपुर,  दिसंबर: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज राज्य विधान सभा को सूचित किया कि राज्य सरकार की छत्रपति शिवाजी महाराज शेतकरी सन्मान योजना के तहत अब तक 48 लाख किसानों को कर्जमाफी मंजूर की जा चुकी है और अब तक रकम सीधे 26 लाख 500 सौ किसानों के खाते में जमा की जा चुकी है।

श्री फड़णवीस ने कहा कि बोंडअली कीड़े के कारण कपास उत्पादक किसानों को हुए नुकसान का मुआवजा, धान उत्पादक किसानों को मदद और सूखे से प्रभावित किसानों को रहात की घोषणा विधान मंडल के शीतकालीन अधिवेशन के समाप्त होने से पहले कर दी जाएगी।

विपक्ष के नेता राधाकृष्ण विखे – पाटील, सदस्य पृथ्वीराज चव्हाण, अजित पवार, दिलीप वळसे – पाटील,विजय वडेट्टीवार आदि ने नियम 293 के तहत यह मुद्दा सदन में उठाया था। उसी पर हुई चर्चा के बाद मुख्यमंत्री जवाब देते यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक मंजूर की गई कर्जमाफी के प्रकरण में 13 लाख 17 हजार खाता धारकों को प्रोत्साहन अनुदान मंजूर किया गया है। पिछले छह दिन में 4 लाख 72 हजार227 खाताधारक किसानों की कर्जमाफी मंजूर की गई है। इनकी कीमत 23300 करोड़ रुपए है।

Post a Comment

Blogger