Ads (728x90)

बहराइच,हिन्दुस्तान की आवाज,आर के वर्मा/ सरजू प्रसाद तिवारी 

बहराइच, थाना नवाबगँज अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत गंगापुर गुलहरिया में बने एसएसबी हेड क्वार्टर के जवानों ने सशस्त्र सीमा बल 42 वी वाहिनी ने कल मनाया 54 वां स्थापना दिवस स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एसएसबी के जवानों ने क्रीड़ा का आयोजन भी किया क्रीड़ा में कबड्डी हाई जंप जलेबी खेल रस्साकशी आदि खेल खिलाया गया क्रीडा टीम मे नरेंद्र कुमार यादव नीरज यादव बिजय ने जीत हासिल की कबड्डी में कप्तान सुदामा ने अपनी जीत हासिल की लोग जंप में ब्रिजेश यादव तथा कुलदीप हाई जंप दिनेश यादव तथा कमला प्रसाद जलेबी खेल में उषा कुमारी तथा अमर रस्साकशी में कप्तान विनर पवन कुमार यादव ने जीत हासिल की इस प्रतियोगिता में गंगापुर गुलहरिया सनतलिया आदि गांव के लोग भी शामिल रहे खेल समाप्त होने के बाद SSB के द्वारा बच्चों को पुरस्कार के रूप में काफी पेंशन कलम व बंद लिफाफा मिठाई आदि भी वितरण किया गया इस प्रतियोगिता को देख कर लोग काफी प्रफुल्लित रहे



Post a Comment

Blogger