भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी। शांतीनगर पुलिस स्टेशन अंतर्गत अशोकनगर से कोटरगेट मस्जिद के दरम्यान रास्ते पर साफसफाई का काम करने वाली महिला का अज्ञात चोर ने उसे साडी देने की लालच दिखाकर गले के सोने की चेन व कान की बाली पर हाथ साफ करने की घटना घटित हुई है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार चित्रा सुदाम जाधव (४५ निवासी . टेमघरपाडा ) महिला मनपा के स्वच्छता विभाग में साफसफाई काम पर कार्यरत है जिसके साथ अज्ञात चोरों ने नजदीकी बढाकर हमारा सेठ सामने की इमारत में गरीब महिलाओं को साडी वितरित कर रहा है । परंतु अपने शरीर का आभूषण निकाल कर रखना पडेगा। उक्त चोरों की बात पर विश्वास कर चित्रा जाधव ने गले का ३९ हजार रुपये कीमत का १३ ग्राम सोने का चेन व १९ हजार कीमत का एक तोले का कान का बाली लेकर हाथ रुमाल में लपेट कर रख लिया । उक्त आभूषण हाथ में लेकर चोर फरार हो गए। जिसे चित्रा जाधव को स्वयं को फंसने का संज्ञान में आते ही तुरंत शांतीनगर पुलिस स्टेशन पहुंच कर अज्ञात चोरों के विरुद्ध फंसाने का मामला दर्ज कराया है।
भिवंडी। शांतीनगर पुलिस स्टेशन अंतर्गत अशोकनगर से कोटरगेट मस्जिद के दरम्यान रास्ते पर साफसफाई का काम करने वाली महिला का अज्ञात चोर ने उसे साडी देने की लालच दिखाकर गले के सोने की चेन व कान की बाली पर हाथ साफ करने की घटना घटित हुई है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार चित्रा सुदाम जाधव (४५ निवासी . टेमघरपाडा ) महिला मनपा के स्वच्छता विभाग में साफसफाई काम पर कार्यरत है जिसके साथ अज्ञात चोरों ने नजदीकी बढाकर हमारा सेठ सामने की इमारत में गरीब महिलाओं को साडी वितरित कर रहा है । परंतु अपने शरीर का आभूषण निकाल कर रखना पडेगा। उक्त चोरों की बात पर विश्वास कर चित्रा जाधव ने गले का ३९ हजार रुपये कीमत का १३ ग्राम सोने का चेन व १९ हजार कीमत का एक तोले का कान का बाली लेकर हाथ रुमाल में लपेट कर रख लिया । उक्त आभूषण हाथ में लेकर चोर फरार हो गए। जिसे चित्रा जाधव को स्वयं को फंसने का संज्ञान में आते ही तुरंत शांतीनगर पुलिस स्टेशन पहुंच कर अज्ञात चोरों के विरुद्ध फंसाने का मामला दर्ज कराया है।
Post a Comment
Blogger Facebook