कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,मोहित मिश्रा
कन्नौज, इस बार की बोर्ड परीक्षाओं के दौरान परीक्षा केन्द्रों पर किसी प्रकार की हीलाहवाली क्षम्य न होगी। जिसमें कक्ष निरीक्षकों के तय दायित्वों से लेकर केन्द्र की मूलभूत व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखना होगा। प्रत्येक कक्ष में होने वाली परीक्षा वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में ही पूरी की जाएगी। यह निर्देश सोमवार को डीआईओएस राकेश कुमार ने सभी केन्द्र प्रधानाध्यापकों को दिए हैं।
परीक्षा केन्द्रों पर व्यवस्थाओं के सुधारीकरण को लेकर यह बैठक स्काउट भवन में की गई। जहां जिला विद्यालय निरीक्षक ने महत्वपूर्ण बिंदुओं को प्राथमिकता पर पूरा करने व उसकी जानकारी दिए जाने की बात कही। गौरतलब है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाएं 6 फरवरी से शुरू होकर 10 मार्च 2018 तक चलेंगी। परीक्षाएं संपन्न कराने के लिए जिले में कुल108 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इनमंे कई केन्द्र डीआईओएस के निरीक्षण में व्यवस्थित नहीं पाए गए थे। जिनकी कमियां दूर करने के निर्देशोें सहित गंभीर अनियमितताओं पर उच्चाधिकारी की ओर से एक्शन भी लिया जा चुका है। डीआईओएस ने केन्द्र प्रधानाध्यापकों की बैठक में कहा कि सभी कमियां दूर करते हुए शासन से तय दिशा निर्देशों पर अमल करें। परीक्षाएं पूरी शुचिता व पारदर्शिता के साथ संपन्न कराएं। कहीं भी अनियमितता या हीलाहवाली पाए जाने पर संबधित केन्द्र व्यवस्थापक व प्रधानाचार्य भी उत्तरदायी होंगे। परीक्षा के दौरान प्रत्येक कक्ष में दो कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी यथावत लागू है। इसमंे कहीं भी शिथिलता न बरती जाए। यदि ऐसा कोई अध्यापक पाया गया। जो परीक्षा में कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी लगाए जाने के बाद भी बाहर दिखाईेदेगा। उसका वेतन काट दिया जाएगा। जिन परीक्षा केन्द्रों पर बालिका परीक्षार्थी होंगी। वहां कक्ष निरीक्षक की भूमिका में महिलाओं को रखा जाएगा। डीआईओएस ने कुल 27 बिंदुओं पर बोर्ड परीक्षाएं संपादित कराने के निर्देश दिए हैं
Post a Comment
Blogger Facebook