Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी। सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार भिवंडी में अवैध रूप से निर्मित धार्मिक स्थलों पर मनपा द्वारा पुलिस सुरक्षा के सहयोग से तोड़क कार्रवाई की जा रही है।अवैध निर्मित धार्मिक स्थलों पर हो रही तोड़क कार्रवाई से शहर के नागरिकों में प्रशासन के विरुद्ध भारी आक्रोश पाया जा रहा है। ज्ञात हो कि कामतघर क्षेत्र स्थित मंदिर तोडनें गए मनपा तोड़क दस्ते को क्षेत्रीय नागरिकों नें घेर लिया व मंदिर तोड़े जानें का विरोध किया. क्षेत्रीय नागरिकों की सख्त नाराजगी को देखते हुए तोडक दस्ता को पुलिस कर्मियों की टीम के साथ वापस जाना पडा जिसके उपरान्त नागरिकों नें राहत की सांस ली है।
गौरतलब हो कि, सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार, मनपा सीमांतर्गत अवैध रूप से निर्मित 131निर्माणों को भिवंडी मनपा द्वारा 31 दिसंबर तक तोड़कर सर्वोच्च न्यायालय को रिपोर्ट प्रस्तुत करना अनिवार्य है। अवैध रूप से निर्मित धार्मिक स्थलों को तोड़े जानें हेतु मनपा आयुक्त डॉ .योगेश म्हसे द्वारा अतिरिक्त आयुक्त अशोक कुमार रणखांब की अध्यक्षता में तोडक कमेटी निर्माण कर अवैध निर्माणों को समयावधि में तोड़े जानें की मुख्य जिम्मेदारी सौंपी गई है. मनपा महापौर जावेद दलवी सहित मनपा प्रशासन से जुड़े शीर्ष अधिकारी व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी बैठक कर शहर के अमन पसंद नागरिकों को सर्वोच्च न्यायालय की गरिमा व आदेश के अनुरूप तोडक कार्रवाई में सहयोग किये जानें हेतु समझाने की कोशिश में जुटे हैं. मनपा प्रशासन द्वारा अवैध धार्मिक स्थलों के रूप में पांचो प्रभागों की सीमा में मंदिर, मस्जिद, चर्च, प्रार्थनास्थल, गुरुद्वारा, पुतला आदि को मिलाकर कुल 131 अवैध निर्माण चिन्हित किये गये हैं जिन्हें 31 दिसंबर तक तोडा जाना नितांत आवश्यक है. मनपा द्वारा पुलिस सुरक्षा के मध्य तोड़क कार्रवाई अंजाम दिया जाना शुरू है. कामतघर क्षेत्र स्थित शिवाजीनगर फेणा गाँव मार्ग पर निर्मित शिवेलिंगेश्वर मंदिर व अंबा माता मंदिर को तोड़े जानें की सूचना मिलते ही हजारों की संख्या में महिला व पुरुष एकजुट होकर आक्रोशित हो गए व हिन्दुओं की आस्था के प्रतीक मंदिर को न तोड़े जानें पर अड़ गए. क्षेत्रीय नगरसेवक व मनपा विरोधी पक्ष नेता श्याम अग्रवाल, पूर्व महापौर व नगरसेवक तुषार चौधरी, दीपाली पाटिल व समाजसेवी दिनेश पाटिल सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए. इनकी उपस्थिति में हजारों क्षेत्रीय नागरिकों के विरोध को देखते हुए मनपा तोड़क दस्ता व पुलिस को मजबूर होकर वापस जाना पडा।

Post a Comment

Blogger