Ads (728x90)

 बहराइच, हिंदुस्तान की आवाज़, आर के वर्मा

नानपारा (बहराईच) स्थानीय नगर निकाय चुनाव को लेकर तहसील सभागार में अध्यक्ष और सभासद प्रत्यासियों के संग तहसीलदार नानपारा घनश्याम और पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र कुमार यादव कोतवाल नानपारा जय नारायन सुक्ला ने संयुक्त रूप से बैठक की और आदर्श आचार संहिता का पाठ पढ़ाया तहसील दार नानपारा घनश्याम ने प्रत्यासियों को संबोधित करते हुवे कहा कि चुनाव आयोग के आदेशानुसार पार्टी प्रत्याशी चुनाव लड़े और किसी जाति धर्म के खिलाफ कोई भी टिप्पणी न करे होर्डिंग्स पोस्टर लगाने के लिए प्रशासन से परमिशन ले और जबरन किसी के मकान य दुकान पर होर्डिंग्स पोस्टर य झंडा न लगाएं जहाँ होर्डिंग्स वगैरह लगाए उस मकान मालिक य दुकान मालिक से लिखा कर प्रसासन से परमिशन ले अध्यक्ष पद के प्रत्यासी 3 वाहनों का परमिशन ले सकते है सदस्य पद के प्रत्यासी 1 वाहन का परमिशन ले सकता कार्यालय पर 1 झंडा और 1 होर्डिंग लगा सकता है और कार्यालय किसी भी धार्मिक स्थल से 200 मीटर की दूरी पर होना चाहिये और कार्यकर्ताओं पर कोई भी लाउडस्पीकर का स्तिमाल नही कर सकता पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र कुमार यादव ने कहा कि प्रत्यासी अचार संहिता का पूरी तरह खयाल रक्खे और प्रसासन का पूरी तरह सहयोग करे किसी तरह से कानून न तोड़े किसी पर जबरन कोई कार्यवाही नही करता जब कोई आचार संहिता का उल्लघंन करता है तो पुलिस को मजबूर होकर कारवाही करनी पड़ती है कोतवाल नानपारा जय नारायन सुक्ला ने कहा कि प्रत्यासी किसी दूसरे प्रत्यासियों के खिलाफ कोई अभद्र टिप्पणी न करे य धर्म को लेकर कोई टिप्पणी करें वाहन वही प्रचार में प्रयोग करे जिसकी परमिशन प्रसासन से ली हो बगैर परमिशन के वाहन को प्रचार में न इस्तेमाल करे ऐसा करने वाले प्रत्यासियों पर अचार संहिता उल्लंघन के तहत कारवाही होगी
इस दौरान प्रत्यासियों में अब्दुल मोईद चुन्ने राजा अशोक जसवाल हाजी रमजान जियाउद्दीन खान मुन्ना रैनी राशिद अली सुफ़यान शेख डॉक्टर मोहम्मद रफी राम प्रताप लाइक अहमद राईस हाजी इलयास इदृशी अहमद कुरैसी अनीस सहित कई प्रत्यासी मौजूद रहे इस दौरान क़स्बा इंचार्ज श्रावण कुमार वर्मा सहित कई पुलिस कर्मी और तहसील कर्मी मौजूद रहे

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger