Ads (728x90)

-लखनऊ नज़रबाग वार्ड न. 92 से बसपा प्रत्याशी जावेद अब्बासी ने निकाली जनसम्पर्क परिवर्तन यात्रा, जनता ने लिया जिताने का संकल्प-
लखनऊ , हिन्दुस्तान की आवाज़,आफाक अहमद मंसूरी

लखनऊ | दिनांक 12-11-2017 नज़रबाग वार्ड नंबर 92 से निकाय चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के पार्षद प्रत्याशी जावेद अहमद (अब्बासी) ने क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में जनसम्पर्क अभियान चलाया, जिसमे शुरुआत अपने निवास फूलबाग से किया और खंदारी बाज़ार, ओडियन की ढाल से होते हुए मछली माहोल की एक एक गलियों से गुजरते हुए मॉडल हाउस से होकर मलिका गेटी फाटक व हैवेट रोड से वापस फूलबाग कार्यालय पर संपन्न हुई, जनसम्पर्क यात्रा में अनगिनत संख्या में समर्थकों और शुभचिंतकों ने हिस्सा लिया, "हमारा नेता कैसा हो जावेद अब्बासी जैसा हो" के नारों से आकाश गूंज उठा और क्षेत्र की जनता की तरफ से भी प्रत्याशी जावेद अब्बासी को भरसक प्यार और सहयोग मिला, लोगों का प्रत्याशी के प्रति सहयोग देखने को तब मिला जब हर दरवाजे पर जीत की दुवाएं औए वोट देने का वादा मिलता रहा, प्रत्याशी जावेद अब्बासी ने भी जनता को भरोसा दिलाया और बरसो से रुके विकास के कार्य और स्वच्छता को नयी दिशा दिखाकर वार्ड के पाउस इलाकों के अलावा मध्यम इलाकों में ज्यादा कार्य करने का वादा किया उसके बाद क्षेत्र की सभी जनता ने एक स्वर में कहा इस बार बदलाव की हवा चल रही है और बदलाव जरूर होगा हम सभी का साथ और सहयोग प्रत्याशी जावेद अब्बासी को जीत जरूर दिलाएगा |

------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
"हिन्दुस्तान की आवाज में पेड़ न्यूज़ स्वीकारी नही जाती
चुनाव में जो उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है, वह किसी भी पार्टी से हो, वह अपने प्रचार की जानकारी व फोटो
बेब न्यूज़ हिन्दुस्तान की आवाज के  hindustankiaawaz.in@gmail.com इस ईमेल आय डी पर भेजे, उम्मीदवारों के प्रचार की जानकारी मुफ्त में प्रकाशित किया जायेगा,
महत्व की सूचना - उम्मीदवारों ने यदि प्रतिस्पर्धी उम्मीदवार पर निचले स्तर पर टिका किया, तो वह समाचार प्रकाशित नही की जाएगी, हिन्दुस्तान की आवाज में पेड़ न्यूज़ स्वीकारी नही जाती, यह सभी ध्यान दे.
मोहम्मद मुकीम शेख - संपादक - 9869402786

Post a Comment

Blogger