जिला प्रमुख रेखा राजू यादव ने कोटकासिम क्षेत्र की ग्राम तुर्कियावास में एक सभा सम्बोधित किया ।
इस मौके पर जिला प्रमुख रेखा राजू यादव ने कहा कि आगामी दिनों में लोकसभा के उपचुनावों का माहौल जोर पकड़ेगा और पिछले चुनावों की तरह आपसे झूठे वादे किए जाएंगे इसके साथ ही भोली भाली जनता को बड़े बड़े सपने भी दिखाए जाएंगे,चुनाव जीतने के लिये फिर से कोटकासिम मे एयरपोर्ट बनवायेगें आपको हवाईजहाज में भी बिठाएंगे,युवाऔ को रोजगार के झुठे सपने दिखाये जायेगॆ । लेकिन चुनावों के बाद हालात फिर से वही होगें किसानों को खाद बीज कागजो में ही मिलेंगा,युवा सरकारी दफ्तरो के चक्कर काटेगा, अब समय आ गया है की आपको अपने विवेक से अपनी समझदारी का परिचय देना है और पिछले चुनावों मे किये वादो का हिसाब लेना है ज़िला प्रमुख रेखा राजू यादव ने कहा कि आपके भाजपा विधायक किशनगढबास विधानसभा मे हमारी सक्रियता को देखकर बौखला गए है, हमारे द्वारा किये जाने वाले विकास कार्यो मे अडचन लगाते है अब जनता के बीच विधायक की पार नही पड़ी तो जयपुर विधानसभा में कोटकासिम क्षेत्र में कराये जा रहे विकास कार्यो पर बदनीयती से सवाल उठा रहे है। साथ ही ग्राम पंचायत जोडिया में बाबा भइया के मंदिर पर जोडिया ग्रामवासी द्वारा आयोजित भंडारे में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की साथ ही ग्रामीणों से क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यो की जानकारी लेते हुए ग्रामीणों की जनसमस्याओं को सुना। इस दौरान ग्रामवासियों ने जिला प्रमुख ओर कांग्रेस नेता राजू यादव का फूलमालाओं ओर साफा से जोरदार स्वागत किया । इस मौके पर सरपंच ग्राम पंचायत जोडिया भीमसिंह सेन , कांग्रेस नेता राजू यादव , अजीत गुनसार, राजू यादव जोड़िया,सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a Comment
Blogger Facebook