राजगढ़ , अलवर, हिन्दुस्तान की आवाज, अमन जैन
राजगढ़ कस्बे में बसो के संचालन की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई राजगढ़ की ओर से तहसीलदार अनिल चौधरी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा गया एबीवीपी के नगर मंत्री राज सैनी ने बातया की कस्बे का एक मात्र बस स्टेन्ड अब नाम मात्र का बन कर रह गया नगर मंत्री राज सैनी ने बताया की कस्बे के बस स्टेण्ड से बस चलती थी तब आमजन साहित सभी को सुविधा होती थी परन्तु अब यह बस स्टेण्ड बन्द हो गया परन्तु सवारिया अभ भी बस स्टेण्ड पर बसो का इन्तजार करती है एबीवीपी ने 3 सूत्रीय मांगो को लेकर गुरूवार को ज्ञापन सौपा जिसमे एबीवीपी ने मांग की बस स्टैंड से बसो का संचालन शुरू किया जाये , सभी बसे बस स्टेण्ड से चले मेला का चौराहे होती हुई नही जाए , और बस स्टेण्ड पर पूर्ण स्टाफ की व्यवस्था की जाये अन्यथा एबीवीपी आंदोलन करेगी ज्ञापन के दौरान एबीवीपी के नगर मंत्री राज सैनी भूपेश जांगिड़, कार्तिक परेवा, धर्मेन्द्र , रविन्द्र , कृष्णपाल सिंह , सहित कई कार्यकर्त्ता मौजूद रहे
Post a Comment
Blogger Facebook