Ads (728x90)

उन्नाव, हिंदुस्तान की आवाज, मोहित मिश्रा


उन्नाव,थाना क्षेत्र फतेहपुर चौरासी के अन्तर्गत बांगरमऊ उन्नाव रोड़ पर पी टी एस के बगल में दूध डेरी के सामने बाइक सवार ने साइकिल में पीछे से मेरी टक्कर साइकिल सवार हुवा घायल।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र फतेहपुर चौरासी निवासी
बाबूलाल प्रजापति पुत्र स्व बुद्धालाला उम्र लगभग 35 वर्ष अपना नीजी व्यवशाय करते है कल शाम कालीमिट्टी चौराहे पर दुकान पर हुन्डा देकर शाम 7 बजे घर वापस होते समय पीटी एस के पास दूध डेरी के सामने जैसे पहुँचा ही था की पीछे से आरही बाईक ने बाबूलाल को टक्कर मार दी बाबूलाल के मुह मे चोट लगी तथा कान से ब्लड निकलने लगा बाईक सवार माथर गडी के रहने वाले रामकुमार का पुत्र दिवान सबिता जो पीटी एस मे प्राईबेट काम करता है बाबूलाल ऊगू निवासी को अधिक चोट लगी है ।।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger