Ads (728x90)

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी


मामला सीटी विकास खंड़ के महदेवा बस्ती में सड़क निर्माण का
-आधी अधूरी सड़क को छोड़ ठेकेदार डकार गए निर्माण के नाम पर सारा धन


मीरजापुर। सीटी विकास खंड़ क्षेत्र के खराब और जर्जर आधा अधूरी सड़कों के निर्माण का मामला राजधानी तक पहुंच गया है। इसकी शिकायत प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या से करते हुए जांच कराकर कार्रवाई की मांग की गई है। उप मुख्यमंत्री ने भी लोक निर्माण विभाग के विभागीय अधिकारियों और संबंधित ठेकेदारों की संलिप्तता को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई का भरोसा दिया है। बताते चले कि सदर तहसील क्षेत्र के महदेवा लेडूं गांव में वर्ष 2013 में सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ कराया गया था। कार्य की गति को देखते हुए ग्रामीण जनता को विश्वास हो चला था कि शीघ्र ही सड़क का निर्माण हो जायेगा और उन्हें आवागमन की समस्या से भी राहत मिल जायेगी। लेकिन उनके अरमानों को पंख लगने को कौन कहे उनके अरमानों पर तब पानी फिर गया जब संबंधित ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण के नाम पर मिट्टी फेंक कर उसी पर बोल्डर बिछा कर छोड़ दिया गया। तकरीबन तीन किमी दूरी की तथा 20 फिट चैड़ी सड़क को मिट्टी और बोल्डर के सहारे छोड़ कर निर्माण कार्य ठप्प कर दिया गया। जहां न तो तारकोल डाला गया और ना ही गिट्टी डाल कर सड़क को पीच किया गया। जिसका खामियाजा क्षेत्रीय जनों को आवागमन में होने वाली परेशानियों को लेकर भुगतना पड़ रहा है। आलम यह है कि लोगों का पैदल भी चलना कठिन हो उठा है। बोल्डर के टुकड़े लोगों के पैरों में जख्म बनाने का काम कर रहे है। मजे कि बात है कि क्षेत्रीय लोगों द्वारा कई बार इस बात की शिकायत जिले के आलाधिकारियों से लेकर संबंधित विभाग के जिम्मेदारजनों से भी की गई बावजूद इसके आज तक किसी के कानों पर जूं तक नहीं रेंगा है। क्षेत्र के परवाराजधर गांव निवासी तथा पत्रकार घनश्याम ओझा ने 2 नवंबर को सूबे के उप मुख्यमंत्री तथा लोक निर्माण मंत्री केशव प्रसाद मौर्या से मुलाकात कर उक्त सड़क के आधे अधूरे निर्माण और निर्माण कार्य में बरती गई अनियमितता, धांधली की शिकायत करते हुए आधे अधूरे सड़क का शीघ्र ही निर्माण कराने तथा संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गमन की गई धनराशि की रिकवरी कराने की मांग की है। इस आशय का उन्होंने एक शिकायती पत्र भी उप मुख्यमंत्री को सौंपा। इसी के साथ उन्होंने क्षेत्र के अन्य सम्पर्क मार्गो की दशा का मुद्दा उप मुख्यमंत्री के समक्ष रखते हुए उन्हंे सीटी विकास खंड़ के विभिन्न गांवों के बदहाल सड़कों की दशा से अवगत कराने का काम किया है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने उनके पत्र को संज्ञान में लेते हुए शीघ्र ही कार्रवाई का आश्वासन दिया है।





---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger