सांसद किरीट सोमैया के हाथों हुवा निर्माण कार्य का उद्घाटन
मुंबई, हिन्दुस्तान की आवाज, निलेश मोरे
मुंबई, घाटकोपर पश्चिम विभाग के आझाद नगर स्थित 48 सीट की दो मंजिला सुलभ शौचालय की अवस्था अत्यंत खराब हुई थी शौचालय के दीवारों पर , दरवाजो पर जंग लगकर खराब हो गया है. सिमेंट की टुकड़े झरने से किसी भी समय गिरने की दुर्घटना हो सकती थी इस अवस्था में नागरिकानो शौचालय में जाना बंद करकर स्थानिक नगरसेवक को अवगत करवाकर नया शौचालय निर्माण किये जाने की मांग किया था इस मांगपर शौचालय का निरीक्षण कर नगरसेवक , बाजार उद्दान समितीचे सदस्य सूर्यकांत गवळी ने तत्काल शौचालय के कार्यो को गति देते हुवे मनपा से निधी पास करवाकर सांसद किरीट सोमैया के हाथों आज रविवार दिनांक 19 की सुबह 11 बजे नये शौचालय निर्माण किये जाने के कार्य का नारियल तोड़कर शुभारंभ किया . उक्त अवसर पर चंदक्रांत मालकर , सत्यवान गवळी , संतोष गवळी , सनद ओझा , रवी पुंज , मनीष साळवे आदी पदाधिकारी उपस्थित थे. उक्त अवसर पर नगरसेवक सूर्यकांत ने कहा कि फिलहाल 48 सीट की पुरानी सुलभ शौचालय बहुत अंदर और बाहर से खराब हुई है . 1998 में निर्मित की गई इस शौचालय को अब 20 वर्ष पूर्ण हो रहा है इसलिए निर्माण कार्य पुराना है और शौचालय की दीवारों से सिमेंट भी निकल कर गिर रही थी इसलिए नागरिको ने इस शौचालय को तोड़कर नया निर्माण किये जाने की मांग किया था यह मांग को तत्काल मंजूर करवाकर दोन दिनो में यह शौचालय तोड़कर यहा 64 सीटर सुलभ, सुसज्ज दो मंजिला शौचालय पालिका निधी से हम बनवा रहे है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
मुंबई, हिन्दुस्तान की आवाज, निलेश मोरे
मुंबई, घाटकोपर पश्चिम विभाग के आझाद नगर स्थित 48 सीट की दो मंजिला सुलभ शौचालय की अवस्था अत्यंत खराब हुई थी शौचालय के दीवारों पर , दरवाजो पर जंग लगकर खराब हो गया है. सिमेंट की टुकड़े झरने से किसी भी समय गिरने की दुर्घटना हो सकती थी इस अवस्था में नागरिकानो शौचालय में जाना बंद करकर स्थानिक नगरसेवक को अवगत करवाकर नया शौचालय निर्माण किये जाने की मांग किया था इस मांगपर शौचालय का निरीक्षण कर नगरसेवक , बाजार उद्दान समितीचे सदस्य सूर्यकांत गवळी ने तत्काल शौचालय के कार्यो को गति देते हुवे मनपा से निधी पास करवाकर सांसद किरीट सोमैया के हाथों आज रविवार दिनांक 19 की सुबह 11 बजे नये शौचालय निर्माण किये जाने के कार्य का नारियल तोड़कर शुभारंभ किया . उक्त अवसर पर चंदक्रांत मालकर , सत्यवान गवळी , संतोष गवळी , सनद ओझा , रवी पुंज , मनीष साळवे आदी पदाधिकारी उपस्थित थे. उक्त अवसर पर नगरसेवक सूर्यकांत ने कहा कि फिलहाल 48 सीट की पुरानी सुलभ शौचालय बहुत अंदर और बाहर से खराब हुई है . 1998 में निर्मित की गई इस शौचालय को अब 20 वर्ष पूर्ण हो रहा है इसलिए निर्माण कार्य पुराना है और शौचालय की दीवारों से सिमेंट भी निकल कर गिर रही थी इसलिए नागरिको ने इस शौचालय को तोड़कर नया निर्माण किये जाने की मांग किया था यह मांग को तत्काल मंजूर करवाकर दोन दिनो में यह शौचालय तोड़कर यहा 64 सीटर सुलभ, सुसज्ज दो मंजिला शौचालय पालिका निधी से हम बनवा रहे है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook