Ads (728x90)

नियोक्ता और आवेदक के बीच बढ़ेगा संवाद

मुंबई, 10 नवंबर 2017: आसानजॉब्स, भारत का अग्रणी एचआर मार्केटप्लेस है, जो नियोक्ता को सलाहकारों व नौकरी की इच्छा रखने वाले आवेदकों से जोड़ता है। आसानजॉब्स ने एक नई सुविधा पेश की है, जिसके तहत आवेदन प्रक्रिया के तहत भी आवेदक और नियोक्ता एक-दूसरे से संपर्क कर सकते हैं। लाइव एप्लीकेशन ट्रैकर आवेदकों और नियोक्ता के बीच प्रक्रिया में लग रहे अधिक समय की परेशानी को दूर करेगा। साथ ही यह पारदर्शिता लाते हुए रियल टाइम में कई आवेदनों के प्रबंधन का नियंत्रण भी देगा।

एप्लीकेशन ट्रैकर उसी तरह काम करता है जैसे ई-कॉर्मस वेबसाइट्स पर ऑर्डर ट्रैकिंग मैकेनिज्म काम करते हैं। इससे नौकरी तलाश रहे व्यक्ति को आसानजॉब्स पर बनाए अपने प्रोफाइल के जरिये किए आवेदनों का लाइव स्टेटस और अपडेट्स देखने को मिलेगा। आवेदक को पता चलेगा कि उसका आवेदन कब प्राप्त किया गया और फिर उन्हें आसानजॉब्स मोबाइल एप्लीकेशन या डेस्कटॉप वेबसाइट पर इंटरव्यू कॉल मिला है या नहीं। यह फीचर इंटरव्यू कॉल्स और बुकिंग स्लॉट्स पर जवाब देने की अनुमति देता है। नियोक्ता को इससे पता चलता है कि इंटरव्यू के लिए किस दिन और किस समय फोन करना उचित होगा।

आसाजनजॉब्स के सीईओ दिनेश गोयल ने कहा, “एप्लिकेशन ट्रैकर वास्तव में एक महत्वपूर्ण फीचर है, जो हमें अन्य रोजगार पोर्टल्स से अलग कर देगा। हम सिर्फ अलग-अलग रोजगार अवसरों को क्यूरेट नहीं करना चाहते थे, बल्कि भर्ती प्रक्रिया में प्लेटफार्म के तौर पर वैल्यू-एड करना चाहते थे। यह समझते हुए कि नियोक्ता और भावी कर्मचारी की ओर से पारदर्शिता की कमी बरती जा रही है, हमने रोजगार खोजने और भर्ती प्रक्रिया में एक सक्रिय स्टेकहोल्डर के तौर पर इस सुविधा को पेश किया है। यह भर्ती प्रक्रिया के एक बड़े हिस्से को स्वचालित करने की बड़ी योजनाओं का एक अभिन्न अंग है। इससे प्रत्येक कर्मचारी को नियुक्त करने में नियोक्ता के समय में भी बचत होगी। प्रक्रिया को तेजी मिलेगी।"
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger