भिवंडी। भिवंडी तालुका के कोनगांव क्षेत्र स्थित जांभूळवाडी के अनिता म्हात्रे चाल में रहने वाले एक व्यक्ति के घर से चोरों ने नकद रकम सहित सोने का आभूषण चोरी कर फरार होने की घटना बीते कल रात्रि में घटित हुई है उक्त चरफोडी की घटना के बाद क्षेत्र के रहिवासियों में भय का वातावरण निर्माण हुआ है।कोनगांव पुलिस स्टेशन द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार किरण बलीराम मुकुंदे ( ३२ ) नामक व्यक्ति उक्त मकान में सपरिवार रहते हैं मुकुंदे का परिवार बाहर गावं गया हुआ था जिसका लाभ उठाते हुए चोरों ने बंद घर के दरवाजे की कडीकोंडी काटकर किसी प्रकार घर में प्रवेश किया व हॉल में रखे लोहे के कबाट का लॉक तोडकर सेफ्टी लॉकर में रखा हुआ नकद ४० हजार रुपया व २४ हजार कीमत का १२ ग्रॅम वजन की दो अंगूठी,२२ हजार रुपये की ११ ग्राम वजन का मंगलसूत्र इस प्रकार कुल ८६ हजार रुपये कीमत का का माल चोर चोरी कर फरार हो गए हैं। उक्त चोरी प्रकरण में कोनगांव पुलिस स्टेशन ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook