अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करते कांग्रेस प्रत्याशी राजीव मिश्रा
कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,अनुराग चौहान
कन्नौज। नगर निकाय चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के छठवें दिन विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र सादगी के साथ दाखिल किए तो वहीं विभिन्न वार्डों से सभासद का चुनाव लडने वाले उम्मीदवारों ने अपने नामांकन भरकर अपनी उम्मीदवारी को पुख्ता किया है।
नगर निकाय चुनाव के छठे दिन समाजवादी पार्टी की तरफ से दो डमी प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल किए। जिसमें पहला पर्चा विजय कुमार तिवारी व दूसरा मनोज तिवारी की ओर से दाखिल किया गया। जबकि आम आदमी पार्टी से जितेन्द्र पहलवान ने दूसरा नामांकन पत्र दाखिल किया। जबकि कांग्रेस से राजीव कुमार मिश्रा उर्फ बबलू ने अपने प्रस्तावक के साथ नामांकन दाखिल किया तो वहीं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अध्यक्ष पद का चुनाव लड रहे हाजी मोहम्मद रईस ने चैथा नामांकन पत्र और दाखिल किया। जबकि एआईएमआईएम के प्रत्याशी प्रशांत दुबे ने व नरेन्द्र यादव सहित लगभग 20 नामांकन पत्र दाखिल किए जा चुके हैं। अभी तक भारतीय जनता पार्टी व बहुजन समाज पार्टी की ओर से किसी भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया। जबकि नामांकन प्रक्रिया का एक दिन शेष बचा हुआ है। सूत्रों ने बताया कि भाजपा व बसपा द्वारा कल नामांकन कराया जाएगा। जिसमें बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी का नाम लगभग तय बताया गया है जबकि भाजपा में प्रत्याशी को लेकर उहापोह की स्थिति बनी हुई है। जिसको लेकर भाजपा नेताओ ंकी बैठकों का दौर चल रहा है। संभावना जताई जा रही है कि देररात तक नाम तय कर लिया जाएगा। अभी तक की चल रही नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है।
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook