Ads (728x90)


भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी। भिवंडी मनपा क्षेत्र में जनता की शिकायत तत्काल रूप से निवारण करने के उद्देश्य से शुरु की गई वायरलेस व वॉकीटॉकी सेवा मनपा आयुक्त डॉ. योगेश म्हसे व संगणक प्रमुख प्रशांत बायस ,कल्याण जाधव ने बंद कर दिया है जिसकारण मनपा का लाखो रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है। इसलिए जनता के पैसे की बर्बादी करने वाले अधिकारियों की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग नगरसेवक शरद धुले ने राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को दिए गए ज्ञापन में किया है।शहर में नागरी सुविधा तत्काल रूप से उपलब्ध होने के लिए मनपा ने १ करोड रुपये खर्च करके २०० वायरलेस व वॉकीटॉकी सेट की खरीदारी की थी। उक्त यंत्रणा द्वारा तत्काल संपर्क कर जनता को आपत्कालीन व आरोग्य सेवा उपलब्ध किया जा रहा था। परंतु उक्त यंत्रणा जो नियमित रूप से सेवारत थी जिसे अचानक बंद करके सभी सेट को संगणक विभाग कार्यालय में भंगार जमा कर रखा है। मनपा प्रशासन ने वायरलेस व वॉकीटॉकी यंत्रणा बंद करने के लिए भारत सरकार के दूरसंचार प्राधिकरण की अनुमति नहीं लिया है जिससे देश की सुरक्षा को धोखा निर्माण होने की शिकायत ज्ञापन में किया गया है। इसी प्रकार मनपा के जलकर ,गृह कर,असेसमेंट तथा आस्थापना आदि विभाग का संगणक का स्वॉफ्टवेअर नियमित रूप से कार्य करने के बावजूद नया ३५ लाख रुपया खर्च कर स्वॉफ्टवेअर खरीदारी प्रस्तावित है नई मशीन खरीदी प्रस्ताव , संगणक हेतु लगने वाले काटरेज ,प्रिंटर ,व झेरॉक्स मशीन के लिए लगने छुट्टे भाग, स्याही आदि खरीदारी में भी भारी भ्रष्टाचार होने का आरोप नगरसेवक शरद धुले ने मुख्यमंत्री को दिए गए ज्ञापन में लगाया है।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger