Ads (728x90)


भिवंडी।एम हुसेन । भिवंडी मनपा के इतिहास में प्रथम बार सांसद कपिल पाटिल के अनुरोध पर महापौर जावेद दलवी एवं मनपा आयुक्त डा.योगेश म्हसे की अनुमति से नागरिको को मूलभूत समस्याओं की जानकारी प्राप्त कर निवारण किये जानें के मद्देनजर स्व. विलासराव देशमुख सभागृह मे जनता की सुनवाई हेतु जनता दरबार का आयोजन किया गया. मनपा सभागृह में सैकड़ों की संख्यां में एकत्रित शहर के जागरूक नागरिकों द्वारा मूलभूत समस्याएं सड़क, गंदगी, पानी जैसी अहम मूलभूत समस्याओं के निवारण की मांग मनपा महापौर, प्रशासन व सांसद, विधायक से की गई. शहरवासियों की मूलभूत समस्याओं के त्वरित निवारण का भरोसा मनपा महापौर एवं आयुक्त द्वारा भिवंडीवासियो को दिया गया है. उक्त अवसर पर महापौर जावेद गुलाम दलवी, सांसद कपिल पाटिल, विधायक महेश चौगुले, मनपा उप महापौर मनोज काटेकर, मनपा आयुक्त डा.योगेश म्हसे, मनपा अतिरिक्त आयुक्त अशोककुमार रणखांब सहित समस्त मनपा अधिकारी, नगरसेवक एवं सैकड़ों की संख्यां में जागरूक भिवंडीवासी उपस्थित थे।
गौरतलब हो कि, भिवंडी शहर में नागरिकों की मूलभूत समस्याएं दिनों दिन बढ़ती जा रही हैं. शहर की मूलभूत समस्याओं के निवारण हेतु जनप्रतिनिधियों सहित मनपा प्रशासन द्वारा पूर्ण रूप से ध्यान नहीं दिए जानें से भिवंडीवासियो में भारी आक्रोश व्याप्त है। शहर की गड्ढायुक्त जानलेवा सड़कें, चहुंओर गंदगी का अंबार, दूषित जलापूर्ति से शहरवासी संक्रामक बीमारी आदि भारी परेशानी झेल रहे हैं. मनपा क्षेत्र अंतर्गत गोकुल नगर, अजय नगर, ब्राहमण आली, अशोक नगर, गोपालनगर में रहने वाले हजारों रहिवासियों नें सांसद कपिल पाटिल से मुलाक़ात कर मूलभूत समस्याओं के निवारण हेतु मनपा प्रशासन के समक्ष भिवंडीवासियो की मूलभूत समस्याओं को सभागृह में रखे जानें सहित त्वरित निवारण किये जानें की मांग की. सांसद कपिल पाटिल के अनुरोध पर इतिहास में पहली बार मनपा सभागृह नागरिकों के लिए खोला गया. मनपा मुख्यालय स्थित स्व. विलासराव देशमुख सभागृह में मौजूद सैकड़ों जागरूक शहरवासियों द्वारा मूलभूत समस्याएं खराब सड़कें, चहुंओर गंदगी, दूषित जलापूर्ति का मुद्दा जोरशोर से उठाते हुए त्वरित निवारण की मांग सांसद कपिल पाटिल, विधायक महेश चौगुले सहित महापौर जावेद दलवी, मनपा आयुक्त डा.योगेश म्हसे से की गई. भिवंडीवासियो की बातों को गौर से सुनकर महापौर जावेद दलवी,सांसद कपिल पाटिल व आयुक्त डा.योगेश म्हसे नें समस्याओं के त्वरित निवारण करने हेतु आश्वासन शहरवासियों को दिया है.
सभागृह में बिफरे पूर्व महापौर विलास पाटिल
मनपा सभागृह में मूलभूत समस्याओं की चर्चा कर रहे एडवोकेट मनोज रायचा द्वारा नगरसेवको को पाकेट लेने वाला व शहर को लूटने वाला कहे जानें से मनपा पूर्व महापौर विलास पाटिल अचानक आक्रोशित होकर बिफर पड़े. पूर्व महापौर विलास पाटिल द्वारा विरोध किये जानें पर सभागृह में मौजूद बजरंग दल कार्यकर्ता दादा गोसावी व राहुल जुकर क्रोधित होकर पूर्व महापौर विलास पाटिल की तरफ गुस्से में दौड पड़े जिसे प्रथम पंक्ति में बैठे हुए वरिष्ठ भाजपा नगरसेवक व जिलाध्यक्ष संतोष एम् शेट्टी नें दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया. भाजपा सांसद कपिल पाटिल के बीचबचाव के उपरान्त सभागृह का तनातनी का माहौल शांत हुआ जिससे भिवंडीवासियो नें राहत की सांस ली. महापौर जाशेद दलवी एवं सांसद कपिल पाटिल सहित मनपा आयुक्त डा. योगेश म्हसे द्वारा मूलभूत समस्याओं के निवारण का भरोसा दिए जानें के बाद आक्रोशित शहरवासी शांत हुए व सांसद पाटिल द्वारा सभागृह की बैठक समाप्त किये जानें की घोषणा की गई।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger