मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी
मीरजापुर। जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी विमल कुमार दूबे ने जिला पंचायत सभागार में नगर निकाय निर्वाचन में लगाये गये सभी प्रभारी, सहायक प्रभारी निर्वाचन अधिकारियों की बैठक कर आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि निर्वाचन को पूरे निष्टा व ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें, ताकि नगर निकाय निर्वाचन को शांतिपूर्ण ढंग से निष्पक्ष कराया जा सके। इस दौरान उन्होंने नामांकन प्रक्रिया, आचार संहिता के विविध नियमों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह देखा जाये कि किसी उम्मीदवार व प्रत्याशी के द्वारा सभा, रैली, जुलूस का आयोजन जिला प्रशासन से पूर्व अनुमति लेकर ही करेंगा। किसी अन्य राजनैतिक दल, उम्मीदवार के समर्थन में आयोजित सभाओं और जुलूसों आदि में किसी भी प्रकार से बाधा उत्पन्न न होने पाये। जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी अधिकारियों व सहायक निर्वाचन अधिकारियों से कहां कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन पूरे निष्ठा के साथ करें, ताकि निर्वाचन को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जा सके। उन्होंने कहा कि नामांकन स्थल, मत पेटिकाओं की तैयारी, परिवहन व्यवस्था, रूटचार्ट तैयार करना, स्टेशनरी, पोलिंग स्टोशनों को तैयार करना, वहां पर सफाई, पेयजल व्यवस्था आदि की व्यवस्था पहले से ही कर ली जाये। यह भी कहां कि प्रेक्षकगण को रूकने आदि की व्यवस्था वहां पर टेलीफोन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाये। बैठक में अपर जिलाधिकारी विजय बहादुर, मुख्य राजस्व अधिकारी बंशबहादुर, नगर मजिस्ट्रेट देवेन्द्र प्रताप सिंह के अलावा अन्य सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook