Ads (728x90)

सांसद कपिल पाटिल के हस्तों उज्जवला योजना द्वारा गॅस वितरित व विकास कामों का भूमिपूजन।

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी। एम हुसेन ।वर्षों वर्ष जंगल से जमा करके सर पर लाद कर लकडी लाकर चूल्हा जलाकर अपनी जरूरत पूरी करने व निकलने वाले धुआं से ग्रस्त रहने वाली 274 बहनों को चुल्हा के धुएं से मुक्ति मिली है। भाजपा के सांसद कपिल पाटिल के शुभहस्तों प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अंतर्गत शनिवार को पहाडी भाग की महिलाओं को निशुल्क गॅस उपलब्ध कराया गया है। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के माध्यम से विशेष रूप से दुर्गम भाग के गरीब परिवारों को गॅस वितरित करने का कार्य किया जा रहा है। इसी के अनुसार मोहंडूल परिसर में कुछ कार्यकर्ताओं ने मोहंडूल के महिलाओं की व्यथा को संज्ञान में लेते हुए सूचित किया था .जिन्हें वर्षों से जंगल से लकडी सर पर लादकर लाना पडता था जो एक गंभीर समस्या बनी हुई है वहीं बरसात के समय लकडी भीगने के बाद महिलाओं का हाल बुरा होजाता था। और चूल्हे के घुएं से कुछ महिलाओं को अस्थमा व आंख के विकार का सामना करना पडता था। सांसद कपिल पाटिल ने उक्त समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सरकारी यंत्रणा को मोहंडूल गावं में गॅस आपूर्ति करने के लिए सूचित किया था .जिसके अनुसार मोहंडूल ग्रुपग्रामपंचायत सीमांतर्गत शिरगांव ,तुलशी ,पांढरीपाडा ,ठाकूरपाडा ,करंजोटी ,दिनकरपाडा ,कुडवीचा पाडा ,ढोकलपाडा आदि क्षेत्रों में 274 परिवारों को चयनित कर सांसद कपिल पाटिल के हस्तों जरूरत मंद परिवार की बहनों को निशुल्क गॅस प्रदान किया गया .तथा एमएमआरडीए एवं जि.प. द्वारा ३० x ५४ फंडांतर्गत मंजूर किए गए मोहंडूल से कुडवीचा पाडा ,वडवली से भोकरी ,दिनकरपाडा से करंजोटी ,खानिवली से खैरपाडा इसी प्रकार पांढरीपाडा का ३ करोड रुपये की लागत से निर्माण किए जाने वाले रास्ते का भूमिपूजन सांसद कपिल पाटिल के शुभहस्तों किया गया .उक्त कार्यक्रम का आयोजन भाजपा गट प्रमुख किरण वारघडे ,उपसरपंच राम फर्डे ,संजय पारधी ,शरद जाधव ,रवि वारघडे ,नंदू म्हात्रे ,हरिश्चन्द्र झुगरे ,बलीराम केशव आदि ने किया था .उक्त अवसर पर भाजपा के तालुकाध्यक्ष पी.के.म्हात्रे,भाजयुमोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीकांत गायकर,युवा नेता दशरथ (गुरुजी ) पाटिल ,कैलास जाधव ,दयानंद पाटिल ,जिला उपाध्यक्ष शांताराम पाटिल,दत्तात्रेय पाटोले आदि सहित भाजपा कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे .उक्त योजना का लाभ उठाने के लिए इच्छुक महिलाएं क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं से संपर्क करने के लिए आवाहन सांसद कपिल पाटिल ने किया है।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger