घटना का खुलाशा करते पुलिस अधीक्षक
कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,अनुराग चौहान
कन्नौज। हाईस्कूल व इण्टर के साथ स्नातक मार्कशीट व सनद फर्जी बनाये जाने के गोरख धंधे का जनपद पुलिस ने भंडा फोड किया जिसका बुधवार को पुलिस अधीक्षक हरीश चन्दर ने पत्रकारों के साथ प्रेसवार्ता के दौरान खुलाशा किया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि स्वाट टीम प्रभारी पप्पू सिंह ठेनुआ वांछित अपराधियों की धरपकड में मामूर थे तभी बहादुरपुर ग्राम भटटे के समीप थानाध्यक्ष विशुनगढ सुनील कुमार यादव मै फोर्स के मिले अपराध नियंत्रण की बात कर रहे थे तभी मुखबिर खास ने सूचना दी किला नगरिया में कुछ लोग फर्जी मार्कशीट व सनद बनाकर बेचते है। मुखबिर की सूचना पाते ही अवधेश एवं राकेश के मकान से 3 अभियुक्तो को गिरफतार किया जब कि एक मौका पाकर भाग जाने में सफल रहा। गिरफतार अभियुक्तो के कब्जे से एक लैपटाप, एक प्रिन्टर व फर्जी दस्तावेज बरामद हुए। उन्होने बताया कि जनपद के थाना छिबरामऊ के ग्राम रमपुरा निवासी यशदीप शाक्य पुत्र छोटेलाल थाना विशुनगढ के ग्राम किला नगरिया निवासी राकेश पुत्र प्यारेलाल व अवधेश पुत्र प्यारेलाल को गिरफतार कर लिया गया जब कि जनपद मैनपुरी के थाना किशनी के गणेशपुर निवासी उमेश यादव पुत्र धीरी सिंह भाग जाने मे सफल रहा। गिरफतार किये गये अभियुक्तो ने बताया कि वह हाईस्कूल से लेकर बीए तक की मार्कशीट 15 सौ से लेकर 4 हजार रू में बेचते है जिनका एक संगठित गिरोह काफी समय से काम कर रहा है। पुलिस अधीक्षक ने गिरफतार करने वाली पुलिस टीम की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,अनुराग चौहान
कन्नौज। हाईस्कूल व इण्टर के साथ स्नातक मार्कशीट व सनद फर्जी बनाये जाने के गोरख धंधे का जनपद पुलिस ने भंडा फोड किया जिसका बुधवार को पुलिस अधीक्षक हरीश चन्दर ने पत्रकारों के साथ प्रेसवार्ता के दौरान खुलाशा किया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि स्वाट टीम प्रभारी पप्पू सिंह ठेनुआ वांछित अपराधियों की धरपकड में मामूर थे तभी बहादुरपुर ग्राम भटटे के समीप थानाध्यक्ष विशुनगढ सुनील कुमार यादव मै फोर्स के मिले अपराध नियंत्रण की बात कर रहे थे तभी मुखबिर खास ने सूचना दी किला नगरिया में कुछ लोग फर्जी मार्कशीट व सनद बनाकर बेचते है। मुखबिर की सूचना पाते ही अवधेश एवं राकेश के मकान से 3 अभियुक्तो को गिरफतार किया जब कि एक मौका पाकर भाग जाने में सफल रहा। गिरफतार अभियुक्तो के कब्जे से एक लैपटाप, एक प्रिन्टर व फर्जी दस्तावेज बरामद हुए। उन्होने बताया कि जनपद के थाना छिबरामऊ के ग्राम रमपुरा निवासी यशदीप शाक्य पुत्र छोटेलाल थाना विशुनगढ के ग्राम किला नगरिया निवासी राकेश पुत्र प्यारेलाल व अवधेश पुत्र प्यारेलाल को गिरफतार कर लिया गया जब कि जनपद मैनपुरी के थाना किशनी के गणेशपुर निवासी उमेश यादव पुत्र धीरी सिंह भाग जाने मे सफल रहा। गिरफतार किये गये अभियुक्तो ने बताया कि वह हाईस्कूल से लेकर बीए तक की मार्कशीट 15 सौ से लेकर 4 हजार रू में बेचते है जिनका एक संगठित गिरोह काफी समय से काम कर रहा है। पुलिस अधीक्षक ने गिरफतार करने वाली पुलिस टीम की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
Post a Comment
Blogger Facebook