Ads (728x90)

संवाददाता
मुंबई | आर्थिक रूप से घाटे में चल रही बेस्ट द्वारा बिना टिकट यात्रियों के खिलाफ मुहीम चलाई जाती है | इस कार्रवाई के अनुसार पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष बिना टिकट व अवैध दूरी के टिकट पर यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में कमी आयी है | पिछले वर्ष लगभग 55 हजार 666 बिना टिकट यात्रियों को पकड़ा गया था जबकि इस वर्ष 48 हजार 538 बिना टिकट यात्रियों को पकड़ा गया है | जिसके अनुसार बिना टिकट यात्रियों की संख्या में लगभग 7 हजार की कमी होने का स्पष्ट होता है |
गौरतलब है कि बेस्ट आर्थिक रूप से घाटे में चल रही है | बेस्ट पर विविध बैंकों सहित मनपा का के कर्ज का बोझा है | जिससे उबरने के लिए बेस्ट द्वारा कोशिश की जा रहे है | वहीँ बेस्ट से बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या का प्रमाण भी अधिक है | जिससे बेस्ट को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है | ऐसे यात्रियों से निपटने के लिए बेस्ट द्वारा बिना टिकट यात्रियों के खिलाफ मुहीम चलाई जाती है | इस मुहीम के अनुसार पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष बिना टिकट यात्रियों की संख्या में कमी आयी है | प्राप्त आंकड़ों के अनुसार जनवरी 2017 से अगस्त 2017 तक इन आठ महीनो में लगभग 48 हजार 538 बिना टिकट यात्रियों को पकड़ा गया जिनसे लगभग 42 लाख 69 हजार 443 रुपए दंड के रूप में वसूल किया गया है जबकि पिछले वर्ष फरवरी 2016 से सितंबर 2016 इन आठ महीनों में लगभग 55 हजार 666 बिना टिकट यात्रियों को पकड़ा था जिससे लगभग 48 लाख 71 हजार 612 रुपए दंड वसूल किया गया था | जिसके अनुसार बिना टिकट यात्रियों की संख्या में इस वर्ष सात हजार की कमी होने का स्पष्ट होता है |

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger