Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी।राष्ट्रीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महाराष्ट्र राज्य मंत्री महादेव जानकर के आदेशानुसार भिवंडी के कर्मठ व तेजतर्रार समाजसेवक शब्बीर पाईपवाला को भिवंडी शहर जिला राष्ट्रीय समाज पार्टी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। महादेव जानकर की ओर से नियुक्ति पत्र पार्टी के महाराष्ट्र इकाई के उपाध्यक्ष अजित पाटिल और उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय समाज पार्टी के समन्वयक सुशील पाल ने शब्बीर पाईपवाला को सौंपा। इसी के साथ राष्ट्रीय समाज पार्टी के भिवंडी जिलाध्यक्ष शब्बीर पाईपवाला के कार्यालय का उद्घाटन भी अजित पाटिल के शुभहस्तों किया गया । उक्त अवसर पर अजित पाटिल ने कहा कि रासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मंत्री महादेव जानकर के नेतृत्व में पार्टी महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों में पूरी सक्रियता से कार्य कर रही है, इसी के साथ मुंबई, ठाणे, कल्याण व उल्हासनगर महानगरपालिका को हमने फेस किया अब आगामी होने वाले विधानसभा तथा भिवंडी मनपा चुनाव हमारी पार्टी पूरी ताकत के साथ लड़ेगी। हमें आशा ही नहीं पूरा विश्वास है कि भिवंडी जिलाध्यक्ष शब्बीर अहमद पाईपवाला पूरी निष्ठा व सक्रिय रूप से पार्टी के कारवां को आगे बढ़ाएंगे जिसकी बुनियाद पर भिवंडी की जनता रासपा से जुड़ेगी निश्चित रूप से भिवंडी मनपा पर हमारा झंडा फहराएगा। इस बात की पुष्टि आज कार्यालय उद्घाटन के समय उपस्थित जनसमुदाय के लोगों से हो रही है। नवनियुक्त भिवंडी जिलाध्यक्ष रासपा बब्बीर पाईपवाला ने उपस्थित मान्यवरों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि भिवंडी की भोली-भाली जनता मनपा व प्रशासन द्वारा नागरी सुविधाएं उपलब्ध न होने से अनेक प्रकार की परेशानी झेल रही हैं हम इन्हें सभी प्रकार की नागरी सुविधाओं को उपलब्ध कराएंगे और स्वच्छ व सुंदर भिवंडी का निर्माण करेंगे यही हमारी संकल्पना है। वैसे तो रासपा के भिवंडी आगमन होने के बाद अन्य राजनीतिक पार्टियों में खलबली मच गई है इसलिए निष्क्रिय लोगों को सबक सिखाने के लिए रासपा में भारी संख्या में शामिल होने के लिए भिवंडी की सम्मानित जनता से अपील की है।
उक्त अवसर पर युनूस पत्रावाला, शरद बलिराम पाटिल , शकील कुरैशी, सईद अंसारी, सलीम चौधरी (कोयला वाला), शकील फारूकी, अकील अकमल फारूकी, मुख्तार अंसारी, शादाब पलजे, शर्जील रफीक मोअल्लिम और बेबी मोहिउद्दीन शेख आदि जिम्मेदारो सहित भारी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger