Ads (728x90)

मुंबई, हिन्दुस्तान की आवाज, मोहम्मद मुकीम शेख

मुंबई। बृहन्मुंबई महानगर पालिका प्रशासन ने ई विभाग में 66 स्थानों पर तोड़ू कार्रवाई की। ई विभाग के सहायक आयुक्त साहेबराव गायकवाड ने बताया कि अतिक्रमण व निर्मूलन विभाग की ओर से जे.जे. अस्पताल परिसर, जे.जे. मार्ग, बी.जे. मार्ग पर 66 अनधिकृत बांधकाम जमींदोज किए गए है। रास्तें पर ये सभी अवैध रूप से बनाए गए थे। 'ई' विभाग के सहायक आयुक्त साहेबराव गायकवाड ने बताया कि जांच पड़ताल करने के बाद कार्रवाई की गई है। परिमंडल एक के उपायुक्त सुहास करवंदे के मार्गदर्शन में 22 कर्मचारियों और अधिकारियों की मिलीभिगत से इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया। विभाग में दो दिन तक कार्यवाही की गई। जिसके बाद से रास्तों पर आवागमन सुलभ होगा। यह जानकारी गायकवाड ने दी। 1 जेसीबी, 3 डंपर की मद्द से रास्ते, परिसर अंतर्गत बने दुकानें और झोपड्डा को जमींदोज किया गया।

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger