Ads (728x90)

नोटबन्दी के सालगिरह पर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी
मीरजापुर। जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने नोटबन्दी के विरोध में काला दिवस के रूप में मानते हुए जिला कचहरी में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष राजधर दूबे ने नेतृत्व करते हुए देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के भाषण को याद दिलाते हुए कहां कि नोटबन्दी सरकार की वैधानिक लूट है। इससे अर्थव्यवस्था मंदी की ओर जा रहा है। जीएसटी और नोटबन्दी से जहां बेरोजगारी बढ़ी है वहीं छोटे और मध्यम वर्ग के व्यापारी पंग हो गये है और बड़ी संख्या में मजदूर कामगार बेकार हो गये है। उन्होंने कहां कि इस नोटबन्दी से न केवल कालाधन की प्राप्ती हुई है और न ही आतंकवाद पर अंकुश लगा। आर्थिक आपातकाल की स्थिति देश में खड़ी हो गई है। मोदी सरकार के चलते जनता के आंखों में धूल झोका जा रहा है। जनता को इन छद्म नेताओं से सतर्क रहना चाहिए। इस अवसर पर शशिभूषण दूबे, सुधाकर चमार, अशोक गुप्ता, स्वरूप सिंह, छोटे खाँ, राजन निसाद, राजेन्द्र विश्वकर्मा, लल्लू राम गौतम, विवेक सिंह, संजय जायसवाल सहित सैकड़ो कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger