देर शामतक जुटा रहा पुलिस प्रशासन,लोगो की भीड़ को काबू करने में पुलिस के छूटे पसीने
कुंडा/ प्रतापगढ़, हिन्दुस्तान की आवाज, रवी सिंग
बाघराय कोतवालीके बाघराय बाजार में विनोद अग्रहरि का आवास आज तमाशाबिन बन गया,जब लोगो ने बताया कि उसके घर में किसी जंगलसे भगा तेंदुआ घूस गया है।मौके पर पहुँची बाघराय पुलिस ने बन विभाग को सूचना दिया,तब तक ग्रामीण लाठीडंडे,व अपने निजी मारकहथियारों के साथ मौके पर डटे रहे,बता दे कि इसके पहले लगभग 21बजे पूरे बाजार में हो हल्ला होने लगा कि,बाजार में तेंदवा ने लोगो पर आक्रमण कर दिया है।प्रत्यक्षदर्शियोंकी माने तो अचानकआये इस तेंदुए ने बाजार के,मनोजमिश्र संतोष,व लालबाबू उसके अटैकमें गम्भीर रूप से घायल हो गए,जिनकोस्थानीयअस्पताल में प्राथमिकइलाज के बाद इलाहाबाद रेफर कर दिया गया हैदेर शाम तक बन विभागव स्थानीयकोतवाल यनके नागर तेंदुए को पकड़ने में नाकाम रहे,
कुंडा/ प्रतापगढ़, हिन्दुस्तान की आवाज, रवी सिंग
बाघराय कोतवालीके बाघराय बाजार में विनोद अग्रहरि का आवास आज तमाशाबिन बन गया,जब लोगो ने बताया कि उसके घर में किसी जंगलसे भगा तेंदुआ घूस गया है।मौके पर पहुँची बाघराय पुलिस ने बन विभाग को सूचना दिया,तब तक ग्रामीण लाठीडंडे,व अपने निजी मारकहथियारों के साथ मौके पर डटे रहे,बता दे कि इसके पहले लगभग 21बजे पूरे बाजार में हो हल्ला होने लगा कि,बाजार में तेंदवा ने लोगो पर आक्रमण कर दिया है।प्रत्यक्षदर्शियोंकी माने तो अचानकआये इस तेंदुए ने बाजार के,मनोजमिश्र संतोष,व लालबाबू उसके अटैकमें गम्भीर रूप से घायल हो गए,जिनकोस्थानीयअस्पताल में प्राथमिकइलाज के बाद इलाहाबाद रेफर कर दिया गया हैदेर शाम तक बन विभागव स्थानीयकोतवाल यनके नागर तेंदुए को पकड़ने में नाकाम रहे,
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook