Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी। एम हुसेन ।भिवंडी महानगरपालिका प्रशासन के पास रास्ता दुरुस्त करने के लिए निधि नहीं होने के पश्चात सोमवार सुबह भिवंडी संघर्ष समिति के प्रमुख सुहास बोंडे के नेतृत्व में नागरिकों ने भीक मांगो मोर्चा निकाल कर पैसा जमा किया । उक्त जमा राशि मनपा प्रशासन के सुपुर्द करने का प्रयत्न किया परंतु मनपा के अतिरिक्त आयुक्त अशोक रणखांब ने स्वीकारने से इनकार कर दिया जिसकारण जमा राशि का डब्बा नागरिकों ने उपविभागीय अधिकारी डॉ.संतोष थिटे के पास सुपुर्द करने की मांग का निवेदन प्रस्तुत किया .भिवंडी शहर का सार्वजनिक रास्ता अति जर्जर व खराब स्थिति में है .जिसकारण सडक दुर्घटनाएं ,यातायात बाधित रहने की गंभीर समस्या निर्माण हो रही इसी प्रकार कचरे की समस्या दिनोदिन बढते जा रही है परिणामस्वरूप नागरिकों के आरोग्य का भी प्रश्न निर्माण हुआ है . उक्त समस्याओं के बावजूद मनपा प्रशासन के पास रास्ता दुरूस्त व स्वच्छता के लिए निधि नहीं है यह कहकर अपनी जवाबदारी से पल्ला झाड़ लेते हैं .इसलिए महानगरपालिका प्रशासन व पालिका के सत्ताधारियों को जागरूक करने के लिए तथा मनपा की आर्थिक सहायता करने के लिए ' आम्हीं भिवंडीकर ' संघर्ष समिति द्वारा सुबह शहर की महिला व पुरुषों ने हाथ में डब्बा लेकर भीक मांगो मोर्चा आंदोलन शिवाजी चौक से शुरू करके नागरिक व दुकानदारों से राशि डब्बा में जमा करने के लिए ढोलताशा बजाकर जमा कर रहे थे .उसी समय आक्रोशित नागरिकों ने मनपा प्रशासन व नगरसेवकों की कार्यप्रणाली पर नाराजगी व्यक्त की .शिवाजी चौक से निकलने वाला मोर्चा कासारआली ,ठाणगेआली ,पारनाका ,बाजारपेठ ,मंडई,नाविचाल ,तीनबत्ती ,कोटरगेट,निजामपूरा मार्ग होते हुए महानगरपालिका मूख्यालय स्थित संपन्न हुआ.शहर के नागरिक मनपा प्रशासन की निष्क्रियता के कारण खराब रास्ते,स्वच्छता,पीने का पानी आदि विविध नागरी समस्याओं से ग्रस्त है। उक्त समस्या बाबत नागरिकों ने प्रशासन के समक्ष अनेकोबार ज्ञापन देकर अवगत कराया है .परंतु मनपा प्रशासन के अधिकारी ,कर्मचारी उक्त समस्याओं का समाधान करने के लिए पूर्ण रूप से से दुर्लक्ष कर रहे हैं .वहीं निधि नहीं है इस प्रकार से दिशाभूल करने की जानकारी देकर प्रशासन रास्ता दुरूस्त नहीं कर रहे हैं इस प्रकार का आरोप मोर्चा आंदोलन कर्ताओं ने अतिरिक्त आयुक्त अशोक रणखांब के साथ हुई चर्चा में लगाते हुए नागरिकों को सुविधा उपलब्ध करने हेतु आग्रह किया । इस प्रकार की मांग करते हुए भीक मांग कर जमा की गई राशि का डब्बा मनपा प्रशासन स्वीकारे व विकास काम करने के लिए इस राशि का उपयोग करने के लिए अनुरोध किया परंतु अतिरिक्त आयुक्त अशोक रणखांब ने निवेदन स्वीकार कर लिया व जमा राशि लेने से नकार कर दिया .इसलिए ३३ डब्बे में जमा की राशि को प्रांत अधिकारी डॉ. संतोष थिटे के पास जमा किया .उक्त मोर्चे में संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुहास बोंडे,धनपाल देशमुख,मोहन वल्लाल,नारायण जाधव,अरहम फारुकी,पुनमताई बोंडे,रोमा निलेश आलशी,वृषाली कोंडलेकर,आर्शी बोंडे,संजय चव्हाण,आर.ए.मिश्रा आदि सहित शहर के नागरिक भारी संख्या में सहभागी थे।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger