Ads (728x90)

काम नहीं लागत बढ़ता रहा

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। मंडलीय अस्पताल में ट्रामा सेंटर के निर्माण के लिए आठ माह निर्धारित किया गया था, परन्तु डेढ़ वर्ष से अधिक समय गुजर जाने के बाद भी निर्माण कार्य  अभी अधूरा ही है। अब तो उसकी लागत भी डेढ़ गुनी होने की संभावना है। 18 दिसंबर 15 को भवनका शिलान्यास किया गया था। एक करोड़ 51 लाख की लागत से बनने वाले ट्रामा सेंटर के निर्माण के लिए तत्कालीन जिलाधिकारी राजेश कुमार सिंह ने आठ महीने की समय सीमा निर्धारित की थी। ट्रामा सेंटर के निर्माण में शुरू से ही ग्रहण का छाया रही। चार माह तक तो कार्य शुरू ही नहीं कराया गया। जब कार्यदाई संस्था को बदलने के लिए पत्राचार हुआ तो आनन फानन में जेसीबी से नींव खोदवाकर काम शुरू हुआ। इसके दस दिन बाद ठेके को लेकर विवाद हो गया। इसके चलते काफी समय तक काम ठप रहा। जहां ट्रामा सेंटर के निर्माण में अबतक अड़चने ही अड़चने सामने आई हैं वहीं अब तक कई ठेकेदार और एक्सईएन बदले गए। काफी समय तक इसका निर्माण सुलभ शौचालय के चलते रुका रहा। 18 माह में ट्रामा सेंटर का ढांचा खड़ा हो पाया है। दो माह से रैंप का निर्माण चल रहा हैं। कार्यदाई संस्था के अभियंता विकास गुप्ता का कहना है कि तेजी से कार्य कराया जा रहा है जल्द ही तैयार हो जाएगा। हालांकि जिलाधिकारी बिमल कुमार दुबे के स्तर से भी शासन को पत्र लिखा गया है। कार्य में तेजी न आने पर कार्रवाई की संस्तुति की गई है।  
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger